CM ShivRaj ने Ambulance को रास्ता देने के लिए रोकी जन आशीर्वाद यात्रा, केन्दीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा मौजूद थे !

श्योपुर से निकली बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा मुरैना पहुंच चुकी है। आज सीएम शिवराज सिंह चौहान मुरैना पहुंचकर इस यात्रा में शामिल हुए। वहीं सीएम शिवराज ने एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए थोड़ी देर के लिए यात्रा रोक दी। पहले एंबुलेंस को रास्ता दिया गया। एंबुलेंस निकलने के बाद यात्रा आगे बढ़ी।

यह घटना मुरैना के सबलगढ़ कैलारस इलाके में हुई। जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्दीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा मौजूद थे। साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रथ के आगे और पीछे चल रहे थे।

इधर, जन आशीर्वाद यात्रा और बीजेपी नेताओं को काले झंडे दिखाने की तैयारी कर रहे विधायक रविंद्र सिंह तोमर, मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Read More: बड़ी खबरः विधानसभा के सभी संविदा कर्मचारी नियमित, आदेश जारी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष गिरीश गौतम ने दी जानकारी

वहीं कांग्रेस विधायक और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी कार्यालय में मीटिंग कर रहे नेताओं को पुलिस उठाकर ले गई। बीजेपी इतनी भय में क्यों है। बीजेपी लोकतंत्र का गला घोट रही है। कांग्रेस पार्टी अहिंसा पर विश्वास रखती है। सरकार ये करना बंद करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *