Breaking>शिवराज कैबिनेट का विस्तार आज शाम को, गौरीशंकर बिशेन, राजेंद्र शुक्ला समेत तीन मंत्री लेंगे शपथ


शिवराज कैबिनेट का विस्तार आज शाम को, राजेंद्र शुक्ला समेत तीन मंत्री लेंगे शपथ ?

“भोपाल से बड़ी खबर”
चुनाव से पहले आज शाम शिवराज कैबिनेट का विस्तार, राजेंद्र शुक्ला समेत तीन मंत्री लेंगे शपथ
मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले जिन नामों की चर्चा है, उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक किसी विधायक का नाम नहीं है।

भोपाल। सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में आज रात 8 बजे शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है।

pls read : छत के पंखो की वजह से नहीं जाना है जेल, तो पढ़िए ये खबर

बीजेपी के तीन विधायक राजेंद्र शुक्ला, गौरी शंकर बिसेन और राहुल सिंह लोधी मंत्री पद की शपथ लें सकते है। मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों को शाम 7:00 बजे राज भवन पहुंचने को कहा गया है।

आपको बता दें पिछले दो तीन दिन से अटकले लगायी जा रही थी कि शिवराज कैबिनेट का मंत्रिमंडल विस्तार होने जा रहा है। कभी खबर आयी कि गत दिवस होगा विस्तार परन्तु फिर खबर आयी कि विस्तार कतिपय कारणों से टल गया। अब एक बार फिर बड़ी खबर आ रही है कि आज राजभवन में शाम 8 बजे राज्यपाल तीन मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे।

pls read : 69th National Film Awards का हुआ ऐलान, पढ़िए किस फिल्म, निर्देशक, निर्माता,कलाकार एवं अन्य में किसे किसे मिला सम्मान

बालाघाट से 7वीं बार विधायक हैं गौरीशंकर बिशेंन :
बिशेंन प्रदेश स्तर के दिग्गज बीजेपी नेता है। बालाघाट से 7वीं बार के विधायक चुने गए हैं। विधानसभा की कई समितियों के सदस्य और सभापति रह चुके हैं। बिसेन 1998 और 2004 में लोकसभा का चुनाव भी जीत चुके है। उन्हें तीन बार मध्य प्रदेश बीजेपी का उपाध्यक्ष बनाया जा चूका है।

pls read : चंद्रयान-3: मिशन की सफलता में रीवा के इस बेटे का योगदान भी शामिल

विंध्य के बीजेपी के दिग्गज नेता है राजेंद्र : (शुक्ल पहली बार 2003 में विधायक चुने गए थे)
राजेंद्र शुक्ला पहले भी मप्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं। राजेंद्र शुक्ला रीवा सीट से चार बार विधायक चुने गए हैं। वे विंध्य इलाके में बीजेपी का बड़ा चेहरा माने जाते हैं। उसके बाद से वो लगातार चुनाव जीत रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने 2018 में विंध्य के रीवा जिले की सभी आठ सीटों पर कब्जा जमाया था जिसका शरण राजेंद्र को दिया जाता है।

pls read : Chandrayaan-3: लैंडिंग के ढाई घंटे बाद क्यों बाहर आया रोवर प्रज्ञान?

पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे हैं राहुल लोधी :
राहुल लोधी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे हैं। वो टीकमगढ़ के खरगापुर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुने गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *