वैलेंटाइन डे_एक नही पूरे 7 दिनों का रहता है सिलसिला

(Vallentine day) वैलेंटाइन डे_एक नही पूरे 7 दिनों का रहता है सिलसिला

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है।
युवाओं में इसका जबरदस्त क्रेज है परंतु पिछले कुछ वर्षों में एक ट्रेंड देखने में आया है कि वैलेंटाइन डे को शादीशुदा जोड़े भी उसी जोश उमंग से मनाते देखे गए हैं। यहां तक कि उम्रदराज बुजुर्ग दंपत्ति भी 14 फरवरी को खास तरीके से मनाते हैं और अपनी सुनहरी यादों को सजोतें हैं।
यूं तो वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को होता है परंतु इसकी तैयारियां और कार्यक्रम एक हफ्ते पहले यानी 7 फरवरी से शुरू हो जाते हैं।
आइए जानते हैं 7 फरवरी से 14 फरवरी के बीच किस-किस दिन क्या-क्या सेलिब्रेट करने की परंपरा है_

7 फरवरी_रोज डे
8 फरवरी_प्रपोज डे
9 फरवरी_चॉकलेट डे
10 फरवरी_टेडी डे
11 फरवरी_प्रॉमिस डे
12 फरवरी_किस डे
13 फरवरी_हग डे
14 फरवरी_वैलेंटाइन डे 

https://www.virat24news.com/?p=7048

by Umesh Shukla @ ‘VIRAT24’ news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *