100 करोड़ का चेक मिला दान पात्र में, कैश कराने में मंदिर प्रशासन के फूले हाथ पाँव

100 करोड़ का चेक मिला दान पात्र में, कैश कराने में मंदिर प्रशासन के फूले हाथ पाँव

मंदिरों में लोग गुप्त दान के नाम पर सोना-चांदी और करोड़ों रुपए का कैश भी चढ़ा जाते हैं. विशाखापट्टनम के इस मंदिर में एक भक्त 100 करोड़ रुपए का चेक दानपेटी में डाल गया. मंदिर प्रबंधन ने जब चेक को कैश कराने के लिए बैंक पहुंचा तो जो सच्चाई पता चली उसने सभी को हैरान कर दिया.

मंदिर में दिया गया 100 करोड़ रुपए का चेक :

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से हैरान करने वाली मामला सामने आया है. यहां पर एक भक्त ने मंदिर में 100 करोड़ रुपए का चेक मंदिर के दानपात्र में डाल दिया. जब मंदिर प्रबंधन ने चेक को कैश कराने के लिए बैंक से संपर्क किया तो उन लोगों के होश ही उड़ गए. क्योंकि जिस अकाउंट से वह चेक संबंधित था उस अकाउंट में केवल 17 रुपए बैलेंस था. अब यह चेक का फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग चेक डालने वाले को लेकर तरह-तरह की बात कर रहे हैं. 

दरअसल, यह मामला विशाखापट्टनम के सिम्हाचलम में श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी वारी देवस्थानम मंदिर का है. मंदिर में मौजूद दान पात्र में आए चढ़ावे को देखा जा रहा था. इसी दौरान मंदिर प्रबंधन को नोटों के बीच एक चेक मिला. चेक में 100 करोड़ रुपए की राशि लिखी हुई थी. इसे देखकर मंदिर प्रबंधन में खुशी की लहर दौड़ गई. 

इसे भी पढ़िए: क्या कपिल शर्मा का शो हिन्दुओ का कर रहा अपमान? कैसे पढ़िए खबर में

अकाउंट में मिले 17 रुपए :

इसके बाद चेक को कैश कराने के लिए मंदिर प्रबंधन के लोग बैंक में पहुंचे और चेक को कैश करने के लिए दे दिया. कोटक महिंद्रा बैंक के इस चेक को जब बैंक वालों ने चेक जिस अकाउंट से जुड़ा हुआ था. उसे चेक किया. इसे देख के बैंक वालों और मंदिर प्रबंधन के होश उड़ गए. क्योंकि चेक तो 100 करोड़ रुपए का था, लेकिन उससे संबंधित अकाउंट में केवल 17 रुपए मौजूद.

इसे भी पढ़िए: रीवा: मंत्री राजेंद्र शुक्ल का प्रथम नगर आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत, उमड़ा जनसैलाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *