रीवा : जिले के रायपुर कर्चुलियान जनपद अन्तर्गत बरा गांव के निवासी सत्यभान सिंह ने खेती में आधुनिक तकनीक को अपनाकर खेती को लाभ का धंधा बना दिया।
एम.ए. तक शिक्षा प्राप्त सत्यभान सिंह अपने 7 एकड़ जमीन में पहले परंपरागत ढ़ंग से गेंहू, धान, प्याज, टमाटर की उपज लेते थे जिससे उन्हें वर्ष भर में एक लाख 46 हजार रूपये की आमदनी होती थी। वह खेती के साथ-साथ गाय पाल कर डेयरी का भी व्यवसाय करते हैं।
कृषक सत्यभान सिंह को कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक राजेश सिंह ने आधुनिक तकनीक अपनाकर खेती करने की समझाइश दी।
कृषक सिंह ने अच्छी क्वालिटी के बीज का उपयोग किया तथा कृषि यंत्रीकरण अपनाकर खेती की जिसका परिणाम रहा कि उन्हें वर्ष में 3 लाख 9500 रूपये का लाभ हुआ जो पूर्व के लाभ की तुलना में तिगुना है।
सिंह ने बताया कि खेती के साथ सब्जी फसल का उत्पादन लेने तथा डेयरी व्यवसाय के साथ आय में वृद्धि हुई और मेरा जीवन खुशहाल हो गया। हितग्राही का