संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा रीवा जिले में 29 एवं 30 जुलाई को रहेगी

संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा रीवा जिले में 29 एवं 30 जुलाई को रहेगी

यात्रा के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के दायित्व सौंपे गए रीवा: संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा का आयोजन 25 जुलाई से 12 अगस्त तक किया जा रहा है। यह यात्रा आगामी 29 एवं 30 जुलाई को रीवा जिले में रहेगी। 30 जुलाई को रतहरा रीवा में रविदास मंदिर में सभा का आयोजन किया गया है। यात्रा के दौरान जिले के महाविद्यालय एवं विद्यालयों में जिला स्तरीय चित्रकला / गीत / निबंध / संभाषण एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा तथा छात्रों को जनसंवाद के दौरान पुरूस्कृत किया जायेगा। इसी अवधि में सभी शैक्षिणिक संस्थानों में संत शिरोमणि रविदास जी पर निर्मित आडियो-विजुअल सामग्री का प्रदर्शन भी किया जायेगा। यात्रा के तहत जिलें के सभी ग्रामों से नदियों का जल व मिट्टी का भी कलश में संग्रहण किया जायेगा। यात्रा की तैयारी के संबंध में अधिकारियों को व्यवस्थाओं के दायित्व सौंपे गए हैं। 

 समरसता यात्रा 29 जुलाई को हनुमना विकासखण्ड के पिपराही में प्रात: 9.30 बजे प्रवेश करेगी जहाँ से तेलिया महत्मान, घोघम, लटियार, बन्ना जवाहर, शिवगढ़, प्रतापगंज, मुर्तिहा, भुअरी, हनुमना, अर्जुनपुर, ढावा तिवरियान, चरैया, सिगटी, टटिहरा, तेंदुआ बेलान, हर्दी नम्बर एक, शाहपुर, गौरी, राजाधौ, बरावं, ठुर्रिहा, पहाड़ी, करह, डीहा, माड़ौ, बहुती, सुमेदाकला, पथरौड़ा, नईगढ़ी, महावीरपुर, देवगना, छोटी चमड़िया, पुरवा, बैजला, चपगवां, सेनुआ, जुड़मनिया, मांगी, गनिगवां, देवतालाब पहुंचेगी तथा यहाँ रात्रि विश्राम होगा। दूसरे दिन 30 जुलाई को समरसता यात्रा रघुनाथगंज, पथरहा, टिकुरी 37, चंदेह, मिसिरगवां, जरहा, हरिजन बस्ती, मनगवां, रावण चौराहा मनगवां, बेलवा पैकान, मढ़ी, सुरसा खुर्द, जोगिनहाई, सगरा मोड़, पटना, पहड़िया, सगरा, इटौरा होते हुए रीवा शहर के निराला नगर, शिवनगर, संजय नगर, रतहरा रविदास मंदिर पहुंचेगी। यात्रा का विश्राम रीवा में होगा। यात्रा 31 जुलाई को रीवा से सतना के लिए प्रस्थान करेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *