शिव सेना 230 सीटों में लड़ेगी चुनाव…

शिव सेना के उद्धव ठाकरे गुट के प्रदेश अध्यक्ष सुनील शर्मा रीवा पहुंचे. शिव सैनिकों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वगत किया वही प्रदेश प्रमुख ने इस दौरान कहा की मध्य प्रदेश में चाहे सरकार कोई बनाएं लेकीन शिव सेना के सहयोग के बिना नहीं बनेगी. उन्होने मध्य प्रदेश की 230 सीटों में पुरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने की भी बात कही है साथ ही कहा की शिव सेना हमेशा हिंदुत्व की बात करती है करती थी और करती रहेगी।
शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष आज रीवा पहुंचे पत्रकारों से मुखातिब होते हुऐ उन्होने बताया की आगमी 26 अप्रैल को भोपाल में जन आक्रोश रैली की जाएगी, जिसमे राष्ट्रिय नेतृत्व भी शमिल होगें.
उन्होने बताया रैली के बाद जल, जंगल, जमीन आदिवासियों के लिए सुरक्षित करने, स्कूल, मन्दिर, गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने, मन्दिर के पास से मांस मदिरा की दूकान हटाने सहित कई जन हितैषी मुद्दो को लेकर राज्यपाल को मांगपत्र सौंपेंगे. उन्होने इस दौरान कहा की शिवसेना मध्य प्रदेश की 230 सीटों में पुरी ताकत के साथ चुनाव लडेगी और शिव सेना के बिना कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना पाएगी.
मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस से जनता नाराज है और वह शिवसेना को पूर्ण समर्थन देगी. उन्होने कहा बाला साहब ने कहा था की शिवसेना 80 प्रतिशत समाज सेवा करती है और 20 प्रतिशत राजनीति. हम बाला साहब ठाकरे के सैनिक है किसी से डरते नहीं. भाजपा के सड़यंत्र के चलते दो पार्टियां बनी, 40 विधायक 13 सांसद जो शिवसेना छोड़कर गए है वो बाला साहब के सच्चे सैनिक नही है।