रीवा : विकास यात्रा में हुआ आमजनता के 1428 आवेदन पत्रों का निराकरण
जिले भर में 5 फरवरी से विकास यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों में जारी है।
जिले के इन 8 विधानसभा क्षेत्रों में 11 फरवरी तक विकास यात्रा में आमजनता से 1428 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं।
इन आवेदन पत्रों में 1295 आवेदन पत्र मंजूर कर लिये गये हैं। यह कुल आवेदन पत्रों 90.7 प्रतिशत है। विभिन्न कारणों से 110 अमान्य किये गये हैं।
विधानसभा क्षेत्र गुढ़ 23 आवेदन पत्र कार्यवाही के लिए लंबित हैं। इनका शीघ्र निराकरण किया जायेगा।
अब तक विकास यात्रा में तैनात दलों द्वारा 424 ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के वार्डों का भ्रमण किया जा चुका है।
विकास यात्रा के दौरान आमजनता के आवेदनों पर मौके पर सुनवाई की जा रही है।
रीवा के विभिन्न विधानसभाओं में मंजूर किये गए आवेदनों की स्तिथि निम्न है _
विधानसभा रीवा में प्राप्त 146 में से 129 आवेदन मंजूर किये गये हैं।
विधानसभा क्षेत्र मनगवां में 196 प्राप्त आवेदनों में से 192 मंजूर किये गये हैं।
विधानसभा देवतालाब में प्राप्त 24 में से 15 आवेदन मंजूर किये गये हैं।
विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में 279 प्राप्त आवेदनों में से 212 मंजूर किये गये हैं।
विधानसभा क्षेत्र मऊगंज में 215 प्राप्त आवेदनों में से 213 मंजूर किये गये हैं। विधानसभा त्योंथर में प्राप्त 8684 में से 84 आवेदन मंजूर किये गये हैं।
विधानसभा क्षेत्र सेमरिया में 405 प्राप्त आवेदनों में से 389 मंजूर किये गये हैं।
विधानसभा सिरमौर में प्राप्त 77 में से 71 आवेदन मंजूर किये गये हैं। मौके पर आवेदन पत्रों के निराकरण से आमजनता में प्रसन्नता है। https://www.virat24news.com/?p=7197