रीवा में सामने आया लव जिहाद का मामला

  • रीवा में सामने आया लव जिहाद का मामला
  • जाति छुपाकर किया दुष्कर्म

रीवा: लव जिहाद का मामला सामने आया है। दरअसल युवक ने अपनी जाति छुपाकर युवती से दोस्ती की और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है।
युवक के असल इरादे जानने के बाद पीड़ित युवती के होश उड़ गए। घटना की शिकायत पीड़िता ने थाने में की जिसके बाद एफ आई आर दर्ज हुई है।

मामला रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां के रहने वाले निजाम खान निवासी गड्डी थाना गुढ़ पर आरोप लगाया गया है कि जनेह थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती को जाल में फंसाया है।
आरोपी ने जाति छिपाकर शादी का झांसा दिया और दुष्कर्म किया। पीड़ित महिला थाने पहुंची और शिकायत थाने में दर्ज कराई। विवेचना के दौरान आरोपी की सच्चाई सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में तहत मामला दर्ज किया है।

घटना की जानकारी के बाद आरोपी फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों को झांसे में लिया जाता है। कम उम्र की लड़कियां झांसे में आकर दोस्ती का हाथ बढ़ाती हैं और जब सब कुछ लुट जाता है, तो मामला थाने पहुंचता है। एक बार फिर इसी का नाजायज फायदा उठाते हुए आरोपी ने धर्म छिपाकर युवती को हवस का शिकार बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *