रीवा: मुख्य अभियंता के कार्यालय भवन का भूमिपूजन कल
रीवा: विकास पर्व पर शासन की पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग के नवीन कार्यालय भवन का भूमिपूजन आज 20 जुलाई को शाम 5 बजे पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ अजय सिंह, कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी, कलेक्टर प्रतिभा पाल तथा मुख्य अभियंता एआर सिंह उपस्थित रहेंगे। कार्यपालन यंत्री अनुज प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थिति की अपेक्षा की है।