रीवा: प्रशिक्षु आरक्षक ने कि जहरखुरानी,उपचार दौरान तोडा दम,पढ़िए क्या रहा काऱण

रीवा: प्रशिक्षु आरक्षक ने जहरखुरानी कर दी अपनी जान, पढ़िए खबर में क्या रहे कारण ???

  • प्रेम प्रसंग में असफल
  • उठाया खौफनाक कदम
  • रीवा पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के बाथरूम में प्रशिक्षु आरक्षक ने निगला जहरीला पदार्थ
  • 4 घंटे में तोड़ा दम

रीवा: गौरतलब है कि शहर के अमहिया थाना अंतर्गत एक नव (प्रशिक्षु) आरक्षक ने गत दिवस जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।


सूत्रों में मिली जानकारी अनुसार रीवा पुलिस प्रशिक्षण शाला का प्रशिक्षु आरक्षक हाल ही में छुट्टी बिताकर गांव से ड्यूटी में आया था। बताया जा रहा है कि घर से आने के बाद वह गुमसुम रहता था। साथियों के पूछ जाने पर प्रेम प्रसंग के असफलता की कहानी बताया था।

वह अक्सर तनाव पूर्ण बातें करता था, साथ ही परेशान रहता था। शनिवार की दोपहर 1:30 बजे हॉस्टल में लंच चल रहा था। इसी बीच आरक्षक बाथरूम के अंदर घुसकर खुद को बंद कर लिया। फिर जहरीला पदार्थ खा लिया। उल्टी आने पर हल्ला करने लगा। आवाज सुनकर साथी दरवाजा तोड़कर बाहर निकाले। इसके बाद संजय गांधी अस्पताल पहुंचा गया। जहा चिकित्स्कों ने उपचार शुरू किया परन्तु चार घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया।

मृत आरक्षक सतना जिले का है
अमहिया पुलिस अनुसार सुसाइड करने वाला प्रशिक्षु आरक्षक सचदेव चौरसिया 25 वर्ष निवासी झिन्ना थाना अमरपाटन जिला सतना का रहने वाला है। 20 मई की दोपहर जहरखुरानी किया है। 92वें बैच का नव आरक्षक पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा में ट्रेनिंग ले रहा था। संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, लेकिन शाम 6 बजे उसकी मौत हो गई है।

हादसे के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। इधर परिजनों को पूरे मामले से अवगत कराय गया है। आज चिकित्सकों की टीम दोपहर में पीएम करेगी। इसके बाद मर्ग कायम कर सुसाइड के कारणों की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *