- रीवा और मऊगंज जिले में 26 अगस्त तक निकलेगी स्नेह यात्रा
- स्नेह यात्रा के लिए विभिन्न अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
रीवा: रीवा तथा मऊगंज जिले में शासन के निर्देशों के अनुरूप 16 अगस्त से स्नेह यात्रा आरंभ की गई है। यात्रा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद 26 अगस्त को नईगढ़ी में समाप्त होगी। यात्रा के दौरान स्वामी केशवानंद जी सरस्वती तथा अन्य संतगण आमजनों से संवाद करेंगे।
अपर कलेक्टर रीवा शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि यात्रा के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यात्रा के दौरान जनसंवाद स्थलों में सुरक्षा तथा यातायात संबंधी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। यात्रा जिन क्षेत्रों में भ्रमण करेगी वहाँ के एसडीएम जनसंवाद कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करेंगे। संतगणों तथा यात्रा में शामिल सभी व्यक्तियों के ठहरने तथा कोटवार के माध्यम से आमजनता को जनसंवाद कार्यक्रम की जानकारी देने की व्यवस्था करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पूरी यात्रा के दौरान चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी तैनात कर उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
स्नेह यात्रा 17 अगस्त को 10 गांवों से गुजरेगी> तीन गांवों में होगा जन संवाद :
जिले भर में 16 अगस्त से आरंभ हो रही है स्नेह यात्रा। 17 अगस्त को गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण करेगी। इस संबंध में अपर कलेक्टर रीवा शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि 17 अगस्त को गुढ़ से स्नेह यात्रा आरंभ होकर सबसे पहले प्रात: 9 बजे ग्राम बड़ागांव पहुंचेगी। इसके बाद 9.30 बजे हरदुआ, प्रात: 10 बजे भीटी तथा प्रात: 11 बजे महसांव पहुंचेगी। महसांव में 11 बजे से जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। महसांव से दोपहर बाद 3 बजे यात्रा पुन: शुरू होकर 3.30 बजे नैकिन होते हुए ग्राम शिवपुरवा 601 पहुंचेगी। शाम 4 बजे ग्राम टीकर पहुंचकर जन संवाद का आयोजन होगा। इसके बाद स्नेह यात्रा शाम 5 बजे मड़वा, 5.30 बजे बांसा होते हुए नगर परिषद गोविंदगढ़ पहुंचेगी। गोविंदगढ़ में जनसंवाद का आयोजन शाम 6 बजे किया गया है।
अपर कलेक्टर ने बताया कि जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी यात्रा के कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार दीवार लेखन के माध्यम से करेंगे। ग्राम पंचायत स्तर के कर्मचारियों के माध्यम से यात्रा की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जायेगी। साथ ही जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल ग्रामों में संकीर्तन एवं सत्संग के लिए मंच, माइक एवं अन्य व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करेंगे। इसमें स्थानीय भजन मण्डली तथा लोक कलाकारों की भी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। स्नेह यात्रा के दौरान फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराकर जिला जनसम्पर्क अधिकारी के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराएँगे। उप संचालक जनसम्पर्क को यात्रा से जुड़े समाचार प्रतिदिन जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्नेह यात्रा में 18 और 19 अगस्त को 6 गांवों में होगा जनसंवाद :
रीवा: जिले भर में 16 अगस्त से आरंभ हुई स्नेह यात्रा 26 अगस्त तक जारी रहेगी। यात्रा के दौरान संत स्वामी श्री केशवानंद जी सरस्वती तथा अन्य संतगण जन संवाद करेंगे। इस संबंध में अपर कलेक्टर रीवा शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि 18 अगस्त को रीवा विकासखण्ड के गोविंदगढ़ से यात्रा शुरू होगी। प्रात: 9 बजे ग्राम अमिलकी, 9.30 बजे रौरा, 10 बजे डिहिया नरसिंहपुर, 10.30 बजे सिलपरा से होती हुई रीवा पहुंचेगी। रीवा में प्रात: 11 बजे से जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जनसंवाद के बाद स्नेह यात्रा दोपहर 3.30 बजे ग्राम जेरूका तथा शाम 4 बजे ग्राम बनकुइयाँ पहुंचेगी। बनकुइयाँ में भी शाम 4 बजे जनसंवाद का आयोजन किया गया है। इसके बाद स्नेह यात्रा शाम 5 बजे ग्राम मरहा, शाम 5.30 बजे ग्राम डढ़िया तथा शाम 6 बजे सेमरिया पहुंचेगी। सेमरिया में जनसंवाद कार्यक्रम के बाद स्नेह यात्रा का रात्रि विश्राम होगा।
स्नेह यात्रा 19 अगस्त को सेमरिया से चलकर प्रात: 9 बजे ग्राम हरदुआ, 9.30 बजे करमई, 10 बजे अटरिया तथा 11 बजे पुरवा पहुंचेगी। पुरवा में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके बाद स्नेह यात्रा दोपहर 3 बजे गोदहा मोड़ तथा 3.30 बजे बरौं पहुंचेगी। बरौं में स्नेह यात्रा जनसंवाद में शामिल होकर शाम 4 बजे डेल्ही, शाम 4.15 बजे पथरी, 4.30 बजे डोलमऊ, 5 बजे पड़री तथा 5.15 बजे सिरमौर पहुंचेगी। सिरमौर में यात्रा का स्वागत तथा संतो का पूजन किया जाएगा। सिरमौर में यात्रा में शामिल संतगण जनसंवाद में शामिल होंगे। स्नेह यात्रा सिरमौर में ही रात्रि विश्राम करेगी।
इसके साथ-साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला संयोजक आदिमजाति कल्याण विभाग, अनुविभागीय अधिकारी पीएचई, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिए गए निर्देशों के अनुसार व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करेंगे। यात्रा के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान के सीएम फेलो सहयोग करेंगे। जन अभियान परिषद के विकासखण्ड स्तरीय समन्वयक को यात्रा के दौरान सामाजिक संगठनों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की जनसंवाद में सहभागिता कराने एवं प्रतिदिन यात्रा की रिपोर्ट जिला नोडल अधिकारी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई है।