जिले के रीवा विकासखण्ड को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा में रीवा विकासखण्ड प्रदेश में प्रथम स्थान पर
रीवा : राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा के परिणाम घोषित करके प्रदेश की जिलेवार और विकासखण्डवार रैंक जारी कर दी गयी है।
जिले के रीवा विकासखण्ड को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। रीवा जिला भी प्रदेश में टाप टेन जिलों में शामिल होने में सफल रहा है।
रीवा जिले को प्रदेश की रैंकिंग में 5वां स्थान प्राप्त हुआ है। रैंकिंग में दमोह जिले को प्रथम, मुरैना को द्वितीय तथा छतरपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।
मेरिट कम मींस योजना में रीवा विकासखण्ड को प्रथम स्थान मिला प्रदेश में, दूसरे स्थान पर दमोह जिला का तेदुखेड़ा विकासखण्ड तथा तीसरे स्थान पर देवास जिले का टोकखुर्द विकासखण्ड रहा है।
विकासखण्डों की रैंकिंग में संभाग के सीधी जिले के मझौली विकासखण्ड को 9वां स्थान प्राप्त हुआ है। इस योजना से गरीब बच्चों को शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत रहने पर कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों को मेरिट में स्थान बनाने पर अधिकतम 12 हजार रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ उन्हीं विद्यार्थियों को मिलता है जिनके परिवार के वार्षिक आय 1.50 लाख रूपये से अधिक न हो।