मोमोज…आपकी जिंदगी बर्बाद कर सकता है !

मोमोज…आपकी जिंदगी बर्बाद कर सकता है !

आजकल गली, मोहल्लो, नुक्कड़, मार्केट, हर कही पर सिल्वर के स्ट्रीमर में उबलते हुए मोमोज तीखी लाल मिर्च की चटनी के साथ खाते हुए युवा किशोर आपको भारी संख्या में दिख जाऐंगे।

अक्सर शाम के समय मासूम युवा किशोर नहीं जानते वह मोमोज खा कर अपने स्वास्थ्य चरित्र को किस हद तक बर्बाद कर रहे हैं।

Momoz मैदा के बने हुए होते हैं मैदा गेहूं का एक उत्पाद है, जिसमें से प्रोटीन व फाइबर निकाल लिया जाता है मृत starch ही शेष रहता है।
उसे और अधिक चमकाने के लिए बेंजोयल पराक्साइड मिला दिया जाता है जो एक रासायनिक बिलीचर है।
जी हां वही ब्लीचर्स जिससे चेहरे की सफाई की जाती है।यह ब्लीचर शरीर में जाकर किडनी को नुकसान पहुंचाता है।

मैदे के प्रोटीन रहित होने से इसकी प्रकृति एसिडिक हो जाती है यह शरीर में जाकर हड्डियों के कैल्शियम को सोख लेता है तीखी लाल मिर्च की चटनी उत्तेजक होती है, जिससे यौन रोग, धातु रोग, नपुंसकता जैसी महा भयंकर बीमारियां देश के किशोर व युवा को खोखला कर रही है।

  • इस में ऐसे कैमीकलों को मिलाया जाता है जो बच्चों के दिमाग में चले जाते हैं।
  • जिससे बच्चों का मन बार बार खाने को करता है।
  • यह कैमीकल बच्चीयों में बांझपन और लड़कों को नपुंसकता पैदा करते है।
  • जिसकी खाने वालों को भनक भी नहीं लगती।
  • यह खाना आपकी आंतों में जाकर चिपक जाता है।
  • आंतों का सत्यानाश कर देता है।
  • जिससे बच्चों में नया खून बनना बंद हो जाता है और शरीर का विकास रूक जाता है।
  • जीभ के स्वाद में आकर अपने स्वास्थ्य को युवा किशोर खराब कर रहे हैं।

मोमोज़ पूर्वी एशियाई देशों चीन तिब्बत का खाना है वहां की जलवायु के यह अनुकूल वहां है भारत की गर्म जलवायु के यह अनुकूल नहीं है।
आज ही शुभ संकल्प लें इस स्वास्थ्य नाशक रोग प्रधान आहार को कभी नहीं खाऐंगे ना ही किसी को खाने दिजिए।

कुल मिलकर मोमोज या अन्य फ़ास्ट फ़ूड न खाये तो बेहतर होगा पर गर खाना ही है तो हफ्ते में केवल एक या दो ही दिन खाये, वो भी सिमित मात्रा में तो आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा।

(अस्वीकरण: उपरोक्त जानकारी सामान्य ज्ञान पर आधारित है, विराट 24 इसकी पुष्टि नहीं करता है )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *