मप्र चुनाव: ‘मिशन-2023’ के लिए भाजपा, कांग्रेस और आप के आला नेता खुद क्यों संभाल रहे सियासी मोर्चा? (series 6)

मप्र चुनाव: ‘मिशन-2023’ के लिए भाजपा, कांग्रेस और आप के आला नेता संभालेंगे मोर्चा

देश का ह्रदय स्थल यानी मध्य प्रदेश। प्रदेश में विधानसभा चुनाव सर पर आ गए है। इस चुनाव के मद्देनजर छोटे से लेकर बड़े सभी राजनितिक दल और उनके तमाम छोटे-बड़े नेताओ, कार्यकर्ताओ ने कमर कस ली है। सौगातो, घोषणाओं, वादों, इरादों, आरोप, प्रत्यारोप, छींटाकसी आदि के दौर तो शुरू हुए कुछ समय हो चला, अब तो इनमे प्रहारात्मक रवैये ने एंट्री मार ली है।

प्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव कितना ख़ास है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस चुनाव में प्रमुख राजनितिक दाल बीजेपी, कांग्रेस और आप के तमाम दिग्गज खुद मोर्चा संभालेंगे। इस सिलसिले की शुरुआत भी हो चुकी है। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब दो महीने का ही समय बचा है। बीजेपी ने तो कुछ प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया है। खास बात यह है कि अब बीजेपी कांग्रेस के अलावा तीसरे दल भी पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहे हैं। बीजेपी के सबसे दिग्गज और देश के पीएम मोदी प्रदेश में कई सभाये कर चुके है, आने वाले दिनों में और भी दौरे करेंगे। देश के गृह मंत्री अमित शाह तो प्रदेश में आये दिन दौरे कर रहे है और आज यानी रविववार को भी प्रदेश में है, जहा वो प्रदेश का रिपोर्ट कार्ड पेश करने वाले है। घोषणापत्र से लेकर उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने तक में उनका अहम किरदार है। प्रदेश के मुखिया शिवराज तो एक दिन में दो तीन सभाये कर रहे, हर छोटी बड़ी घटनाक आदि की खुद मॉनिटरिंग कर रहे है।
तो वही कांग्रेस के खेमे में राष्ट्रिय अध्यक्ष खड़गे से लेकर दल की फायर ब्रांड नेता प्रियंका वाड्रा “पूर्व पीएम इंदिरा” की छवि में प्रदेश का दौरा हाल ही में कर चुकी है। राहुल गांधी की भी नजर प्रदेश के मुद्दों पर बनी रहती है, आने वाले दिनों में उनका फोकस प्रदेश में होगा। युवा नेता कन्हैया उज्जैन में अमित शाह के पैरेलल सभा कर चुके है।
आप दल की बात करें तो पंजाब के विधायक प्रदेश का दौरा कर रहे है, अभी हाल ही में सभाये हुई है। दिल्ली सीएम केजरीवाल सतना में सभा कर रहे है। हालांकि पहले रीवा में थी सभा, परन्तु अनुमति नहीं मिली तो अब सतना में हो रहा आयोजन (जैसा की आप का आरोप है।) आने वाले दिनों में बीएसपी, सपा के दिगज्जों के दौरे होंगे प्रदेश में।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार बॉलीवुड के दिग्गज सितारे भी प्रदेश के आगामी चुनाव की सभाओं में अपना जलवा बिखेरते देखे जा सकेंगे। वैसे भी कई नामचीन सितारे पहले से ही राजनितिक दलों के नेता और विधायक सांसद जैसे अहम पदों पर सुशोभित है।

कुल मिलाकर कहें तो प्रदेश के आगामी चुनाव में सभी राजनितिक दलों के आला नेता प्रदेश में जमावड़ा लगाने वाले है और अपने अपने तरीके से हर वर्ग, हर समाज के मतदाताओं को लुभाने का कार्य करेंगे। सभी अपने अपने तरकश को तीरों से भर भर कर निशाना साध रहे है। मप्र विधानसभा चुनाव 2023 इसलिए भी बेहद ख़ास है क्युकी लोकसभा चुनाव 2024 में होने है और प्रदेश का चुनाव लोकसभा चुनाव के ट्रेलर के रूप में देखा जा रहा है। वैसे भी कहा जाता है कि ट्रेलर जितना दमदार होगा पिक्चर भी उतनी ही शानदार होगी। कहना होगा कि अबकी प्रदेश के आगामी चुनाव में सभी मसाले, तड़के, नज़ारे, कारनामे इत्यादि देखने को मिलेंगे।

संडे को क्यों कहा जा रहा सियासी सुपर संडे >>>

प्रदेश में 20 अगस्त को सियासत का सुपर संडे होने वाला है। क्योंकि बीजेपी की ग्वालियर में बड़ी बैठक होनी है, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। इसके अलावा कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी की मीटिंग भोपाल में आयोजित होगी। वहीं आम आदमी पार्टी का सतना में बड़ा कार्यक्रम हैं, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान शामिल होंगे।

शिवराज सरकार पेश करेगी रिपोर्ट कार्ड :
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की कमान अपने हाथ में ले रखी है। ऐसे में वह यहां सबसे ज्यादा एक्टिव हैं। अमित शाह आज भोपाल और ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे। जहां वह भोपाल में शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। अमित शाह दिग्विजय सिंह के समय की कांग्रेस सरकार और शिवराज सिंह चौहान की बीजेपी की सरकार का तुलनात्मक विवरण प्रदेश की जनता के सामने रखेंगे। जिसमें वह पिछले 18 सालों में बीजेपी सरकार के दौरान हुए कामकाज की जानकारी देंगे। इस दौरान शाह के साथ प्रदेश बीजेपी के सभी दिग्गज मौजूद रहेंगे।

यहां से अमित शाह ग्वालियर पहुंचेंगे, जहां वह 1200 कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी की बैठक करेंगे। इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार होगी। जिसमें पार्टी के सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे। ग्वालियर में होने वाले इस आयोजन में प्रदेशभर से नेता पहुंचेंगे। कुल मिलाकर आज का दिन बीजेपी के लिए अहम साबित होने वाला है।

कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी की बैठक :
चुनाव को लेकर कांग्रेस भी पूरी तरह से एक्शन मोड में हैं। राजधानी भोपाल में पीसीसी ऑफिस में आज चुनाव अभियान समिति की बैठक होने वाली है। जिसमें कमलनाथ-दिग्विजय सिंह समेत सभी बड़े नेता शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में ही प्रत्याशियों के चयन को लेकर सहमति बन सकती है। इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे पर भी चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि कमलनाथ आज प्रत्याशियों के चयन का मुद्दा रखेंगे। जिसमें पार्टी के नेता मंथन करके आगे की रणनीति तैयार करेंगे।

विंध्य पर आप का फोकस :
आम आदमी पार्टी भी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूरी जोर लगा रही है। पार्टी लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार प्रचार में जुटी है। आप का विंध्य अंचल पर भी पूरा फोकस बना हुआ है। क्योंकि पार्टी को निकाय चुनाव में यही से बड़ी सफलता मिली थी। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान सतना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। अरविंद केजरीवाल सतना के एक टाउनहॉल कार्यक्रम में जनता से सीधा संवाद करेंगे। इससे पहले भी वह लगातार प्रदेश का दौरा कर चुके हैं। बता दें कि आप पार्टी दिल्ली मॉडल के दम पर मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *