मप्र: किसान कल्याण योजना की राशि चार हजार से बढ़ाकर की गयी इतनी, 83 लाख किसानों को शिवराज सरकार की मिलेगी सौगात

मप्र: किसान कल्याण योजना की राशि चार हजार से बढ़ाकर की गयी इतनी, 83 लाख किसानों को शिवराज सरकार की मिलेगी सौगात

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के किसानों को चुनाव से पहले बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, शिवराज सरकार प्रदेश के 83 लाख किसानों को ₹2000 का चुनावी उपहार देने जा रही हैं।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में अब 4000 के बजाय ₹6000 मिलेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि किसान कल्याण योजना की राशि 4000 से बढ़कर ₹6000 की जाएगी। इस तरह ₹2000 की बढ़ोतरी करने से प्रदेश सरकार पर 1700 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में अब लगातार पैसे आते रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने किसानों को केंद्र सरकार के बराबर सम्मान निधि देने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में किसानों को हर साल तीन समान किस्तों में ₹6000 मिलते हैं, जबकि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में एक सितंबर 2020 से साल भर में 2 किस्तों में 4000 दिए जा रहे थे। लेकिन अब किसानों को 1 अप्रैल से 31 जुलाई, 1 अगस्त से 30 नवंबर और 1 दिसंबर से 31 मार्च की अवधि में तीन समान किस्तों में ₹6000 दिए जाएंगे।

शिवराज सरकार में प्रदेश के किसानों को विभिन्न प्रकार के लाभ दिए जा रहे हैं, वो इस प्रकार हैं :—-

  • 9.35 लाख एससी-एसटी वर्ग के किसानों को 5 हॉर्सपावर तक की कृषि पंप पर निशुल्क बिजली उपलब्ध कराई जा रही है
  • अनारक्षित श्रेणी के किसानों को 51896 स्थान पर केवल ₹3750 का बिजली बिल
  • प्रदेश के 11.51 लाख किसानों का ढाई हजार करोड़ रुपए का ब्याज किया माफ
  • 30 लाख से अधिक किसानों को खरीफ और रबी सीजन के लिए बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
  • उपज का उचित मूल्य दिलाने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन। प्राकृतिक आपदा से फसल को क्षति पहुंचने पर मिलने वाली राशि में वृद्धि।
  • वीडी शर्मा और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के समक्ष कांग्रेस नेता अभय मिश्रा व पत्नी नीलम हुई BJP में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *