फायलेरिया दवा पूर्णत: सुरक्षित व असरकारक है – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
रीवा : फायलेरिया दवा पूर्णत: सुरक्षित एवं असरकारक है। फायलेरिया रोधी दवा का सेवन कर स्वयं एवं अपने परिवार को फायलेरिया जैसी गंभीर लाइलाज बीमारी से सुरक्षित करें। उक्त परामर्श की अपील मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने की है। प्रदेश में 10 फरवरी से फायलेरिया बीमारी के उन्मूलन हेतु सामूहिक दवा सेवन के राष्ट्रीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा आमजन से अपील की गई है कि सभी पात्र लोग फायलेरिया रोधी दवा का सेवन अनिवार्य रूप से करें।
शासन के निर्देशानुसार 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर बीमारी वाले व्यक्तियों को छोड़ कर अन्य सभी व्यक्तियों को फायलेरिया रोधी दवाओं की एक खुराक का सेवन जरूर करें।
खाली पेट दवा का सेवन नहीं किया जाना है। भारत सरकार से प्राप्त दवा पूर्णत: सुरक्षित है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि हाथीपांव के लक्षण प्रकट होने में 5 वर्ष से 15 वर्ष तक लग सकते है अर्थात स्वस्थ्य दिखने वाले व्यक्ति में भी फायलेरिया के कृमि हो सकते है और इस स्तर पर दवाई का सेवन ही एक मात्र बचाव है।
ऐसे व्यक्ति जो देखने में स्वस्थ्य है किंतु उनमें फायलेरिया के परजीवी मौजूद है उनमें परजीवी के नष्ट होने से कुछ प्रतिक्रियाएं हो सकती है जिससे-बुखार, सिरदर्द, बदनदर्द, उल्टी, कमजोरी महसूस होना, खुजली अथवा दाने होना जैसे लक्षण प्रकट होते है। जिनसे घवराने की जरूरत नही है ये शीघ्र ही ठीक हो जाते है। अपील की गई है कि सही जानकारी रखे और किसी भी भ्रम में न आते हुए स्वयं तथा अपने परिवार को फायलेरिया से सुरक्षित करें।
उन्होंने बताया कि लक्षित पात्र जनसंख्या (2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर बीमारी वाले व्यक्तियों को छोड़कर) फाईलेरिया रोधी दवाओं की एक खुराक का सेवन प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं दवा सेवकों द्वारा अपने समक्ष हाथ से कराया जा रहा है।
डॉ मिश्रा ने बताया की 5 छात्राओं को संजय गांधी अस्पताल में निरीक्षण के लिए रखा गया था जहां पर छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। इनको निरीक्षण के पश्चात छुट्टी दी गई। वह पूर्णरूपेण स्वस्थ हैं और अपने घर जा चुके हैं। उनमें फाइलेरिया की दवाई से कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है। फाइलेरिया की दवा पूर्ण रूप से शत-प्रतिशत सुरक्षित है।
कलेक्टर रीवा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि दवा का सेवन खाली पेट न करें। फाईलेरिया की दवा सभी पात्र व्यक्ति खाये।
https://www.virat24news.com/?p=7214