पढ़िए इस खबर में किस सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य को ‘बैड टच’ मामले में दोषी करार देते हुए पद से हटा दिया गया…

जानिये इस खबर में कहा बैड टच के मामले में दोषी प्राचार्य को पद मुक्त किया गया है . . .

  • छात्राओं से बैड टच के आरोप में प्राचार्य दोषी
  • सीएम राइज स्कूल के वीरेन्द्र सिंह राजपूत को कलेक्टर ने पद से हटाया
  • अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए भेजा प्रस्ताव

खबर मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से है जहा जिले के शाहनगर के सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य वीरेंद्र सिंह राजपूत पर 9 अप्रैल को स्कूल की दो छात्राओं ने बैड टच के आरोप लगाए थे। उन्होंने थाने में एक शिकायती आवेदन दिया था।

मामले में पुलिस व शिक्षा विभाग की टीम से जांच करवाई गई, जिसमें प्राचार्य को दोषी पाया गया। पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने बड़ी कार्रवाई कर प्राचार्य को पद से हटा दिया है। उन्होंने अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है।

9 अप्रैल को प्रभारी प्राचार्य की शिकायत स्कूल की दो छात्राओं ने शाहनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के संबंध में आवेदन दिया था। छात्राओं ने बताया था कि प्राचार्य उनको कक्ष में बुलाकर अश्लील हरकतें करते हैं। स्कूल में दो बार प्रार्थना होती थी। इस दौरान प्रार्थना में लड़कियों की लाइन सीधी करने के बहाने प्राचार्य करीब आते थे और गलत नीयत से गंदे तरीके से हाथ लगाते थे। इसके पहले भी वार्षिक महोत्सव के दौरान भी प्राचार्य ने छात्राओं के साथ फोटो खिंचवाने के बहाने करीब आकर अश्लील हरकतें की थी।

प्राचार्य के खिलाफ शिकायत करने पर छात्राओं को प्रैक्टिकल में फेल करने की धमकी दी जाती थी। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने जिला स्तरीय जांच समिति गठित कर मामले की जांच करवाई।

जांच दल की रिपोर्ट में प्रभारी प्राचार्य को दोषी पाया है। पन्ना कलेक्टर ने इस मामले में जांच में दोषी पाए जाने पर संभागायुक्त को अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव भी भेज दिया है। विद्यालय के उच्च माध्यमिक शिक्षक राजेंद्र प्रसाद चौबे को विद्यालय का प्रभारी प्राचार्य बनाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *