तेजस्वी यादव ने की नितिन गडकरी की तारीफ़, बोले बहुत हैं पॉजिटिव , जानिए क्या पूरा मामला


तेजस्वी यादव ने की नितिन गडकरी की तारीफ़, बोले बहुत हैं पॉजिटिव , जानिए क्या पूरा मामला

नितिन गडकरी बहुत पॉजिटिव हैं.’ केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने की तारीफ, जानिए क्या पूरा मामला
हार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात की। इस दौरान तेजस्वी ने बिहार राज्य में कई सड़क परियोजनाओं पर चर्चा की।
गडकरी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता की तारीफ की।

तेजस्वी यादव ने मीडिया बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि नितिन गडकरी विकास को लेकर बहुत सकारात्मक हैं। हमने बिहार में उन परियोजनाओं को गति देने के बारे में बात की जो पिछले 11-12 वर्षों से रुकी हुई थीं। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि सबसे महत्वपूर्ण मांग यह थी कि बिहार में कोई एक्सप्रेसवे नहीं है। हमने गडकरी जी से राज्य में एक्सप्रेसवे की भी मांग की है, जिसको लेकर वो काफी पॉजिटिव दिखे।’

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तेजस्वी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर कीं। तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से बिहार की सड़क परियोजनाओं के संबंध में सकारात्मक वार्ता हुई। बैठक में बक्सर से भागलपुर तक एक्सप्रेसवे, गंगा पर जेपी सेतु के समानांतर पुल, पटना से कोइलवर एवं अनीसाबाद से दीदारगंज के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की मांग की तथा केंद्र की लंबे अर्से से लंबित परियोजनाओं जैसे पटना-गया, हाजीपुर-छपरा, महेशखूंट-सहरसा-पूर्णिया NH, मुज़फ़्फ़रपुर बाईपास को शीघ्र पूर्ण कराने पर विमर्श हुआ।’

इससे पहले तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। इस बैठक को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के खिलाफ एकजुट मोर्चा बनाने के विपक्षी दलों के चल रहे प्रयासों के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *