जन आशीर्वाद यात्रा में दो नेता आपस में भिड़े देखे वीडियो…बीजेपी ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब ! जाने क्या है पूरा मामला ?

मध्यप्रदेश के रतलाम में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के दो नेता आपस में भीड़ गए। घटना शनिवार की बताई जा रही है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पाटीदार और जिला उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर के बीच विवाद हो गया। दोनों नेता एक दूसरे के साथ मारपीट करते नजर आ रहे है। इस पूरे विवाद और अनुशासनहीनता को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने नोटिस जारी कर शुभम गुर्जर से स्पष्टीकरण मांगा है।  

इसे भी पढ़े: शिक्षिका का अश्लील Video वायरल, फेमस होने के लिए किया ये काम, अब अभिभावकों में भारी आक्रोश !

मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार का है जहां बीजेपी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कमेड़ गांव में भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति के राकेश पाटीदार और जिला उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि नौबत हाथापाई पर पहुंच गई।

मौके पर मौजूद अन्य भाजपा नेताओं ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया लेकिन अब इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ने भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर से स्पष्टकरण मांगा है। 

इसे भी पढ़े: क्या हुआ ऐसा की मंच तक पहचने के लिए बैरिकेड्स कूदे वीडी शर्मा, सिंधिया को हाथ पकड़कर नेताओं ने चढ़ाया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *