कांग्रेस की उम्मीदवारों की सूची सितम्बर में, चुनाव समिति की बैठक में बनी सहमति
एमपी कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में टिकट वितरण और चुनाव अभियान को लेकर करीब 3 घंटे तक मैराथन बैठक चली। इस बैठक में टिकट वितरण के फार्मूला पर चर्चा हुई। साथ ही कई और मुद्दों पर बात हुई।
गौरतलब है कि कमलनाथ की अध्यक्षता में चुनाव समिति की बैठक गाठ दिवस संपन्न हुई है जहा कई मुद्दों पर सहमति बनी है।
बैठक में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, सुरेश पचौरी, गोविंद सिंह, कांतिलाल भूरिया के साथ अन्य सदस्य मौजूद रहें हैं। बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार सितंबर के पहले पखवाड़े में लगभग सौ उम्मीदवार घोषित कर सकती है कांग्रेस।
बताया जा रहा है कि उम्मीदवारी के टिकट के लिए लगभग साढ़े चार हजार आवेदन आए है।
हलाकि कहा जा रहा है कि चुनाव समिति की बैठक में अभी किसी के नाम पर चर्चा नहीं हुई है।
वही उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में यह राय जरूर बनी है कि हर सीट में जातिगत समीकरणों को गंभीरता से देखा जाए। साथ ही सहमति बानी है
की फीडबैक, सर्वे रिपोर्ट और कार्यकर्ताओं की राय से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।