ऐतिहासिक महत्व के इस पार्क के गेट नंबर 4 पर बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, फिर क्या हुआ पढ़िए खबर में
प्रयागराज: गौरतलब है कि चंद्रशेखर आजाद पार्क के गेट नंबर 4 पर बम होने की सूचना मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। जैसे ही जानकारी मिली प्रशासन के हाथ पाँव फूल गए। आनन् फानन में मौके पर प्रशासनिक अमला और पुलिस महकमा पार्क जा पंहुचा। कर्नलगंज समेत कई थानों की पुलिस फोर्स पार्क पहुंची थी।
प्रयागराज के चंद्रशेखर आजाद पार्क के गेट नंबर 4 के सामने बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। जांच पर पाया गया कि फर्जी बम था। एहतियात के तौर पर संदिग्ध बम को पानी की बाल्टी में रखकर लेकर गए।
आपको बता दें कि 112 पर कॉल करके दी गई बम होने की सूचना दी गयी थी। सुचना में बताया गया था कि गेट नंबर 4 पर बम रखा हुआ है। पॉलिथीन में बांधकर रखे पत्थर को देख बम की अफवाह फैली थी।
सुचना मिलते ही मौके पर जांच पड़ताल शुरू की गयी। मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच पड़ताल शुरू की।
जांच करने पर पुलिस और बम स्क्वायड ने बताया कि बम की सुचना फर्जी है। अफवाह फ़ैलाने की कोशिश थी।
बम की सूचना फर्जी और अफवाह पाए जाने पर सभी ने राहत की सांस ली। हलाकि स्वतंत्रता दिवस से ऐन पहले ऐसी हरकत कुछ सवाल जरूर खड़े करती है।