मध्यप्रदेश में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के सनातन धर्म को लेकर दिए बयान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। खंडवा प्रवास पर पहुंची बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A.) और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि पर निशाना साधा है। मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि ये जो विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. है ये भानुमती का कुनबा है। अभी भानुमती के कुनबे में एक विस्फोट हुआ है। तमिलनाडु के सीएम (CM) के बेटे उदयनिधि ने जो बात कही कि सनातन का नाश कर दो, ये विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के नाश के लिए काफी है।
कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A.की अगली बैठक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हो सकती है। इस पर भी मंत्री उषा ठाकुर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भोपाल की जनता राजा भोज की नगरी की जनता है जो इनको जवाब देने लिए तैयार खड़ी है। निश्चित तौर पर इनको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
- दोस्ती की आड़ में दरिंदगी: युवक ने लड़की को कोल्ड्रिंक पिलाकर मिटाई हवस की प्यास, फिर कर दिया दोस्तों के हवाले, होश आया तो शरीर पर नहीं थे कपड़े
- ससुर ने पैर दबाने के बहाने बहू को कमरे में बुलाया, अचानक उतार दिए सारे कपड़े, सास बोली- ये तो बहू का फर्ज, चलता है…
- मंत्री प्रतिमा बागरी और नशीली कफ सिरप कांडः कांग्रेस के आरोपों पर बोलीं- मेरे खिलाफ रचा जा रहा षडयंत्र !
- जबलपुर अश्लील विडियो काण्ड: ABVP ने SP ऑफिस का किया घेराव, कॉलेज प्रबंधन और पुलिस पर लगाए आरोप !
- BREAKING: MP में कांग्रेस के 88 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी, सेमरिया से पूर्व विधायक अभय मिश्रा देवतालाब से पद्मेश गौतम, रीवा से राजेंद्र शर्मा, सिरमौर से राम गरीब वनवासी !