आखिर सेमरिया विधायक क्यों कर देते है सीएम को असहज ???

आखिर सेमरिया विधायक क्यों कर देते है सीएम को असहज ???

SEE ALSO: सीधी जिले में फिर सड़क हादसा…सीधी से डागा जा रही बस पलटी, 14 यात्री गंभीर घायल

SEE ALSO: VIRAT SPECIAL- सड़क पानी बिजली के लिए तरस रहे ग्रामीणझूठी वाहवाही लूट रहे सेमरिया विधायक

  • सार्वजनिक रूप से दूसरी बार छुए है पाँव
  • ब्राह्मण समाज कर रहा विरोध
  • विधायक सोशल मीडिया में रहे ट्रोल
  • आखिर ऐसा क्यों करते है विधायक???
  • सीएम भी हो जाते है असहज

SEE ALSO: गीता जयंती एक्सप्रेस से 7 लाख की चोरी…AC कोच से गहनों से भरा बैग गायब, शादी से लौट रही थी महिला

रीवा: गत दिवस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर रीवा आये हुए थे जहा उन्होंने त्योंथर में आदिवासी कोल राजाओं के शान के प्रतीक कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन किया एवं एलान किया कि 324.70 लाख रुपए से कोलगढ़ी का जीर्णोद्धार होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रीवा में कोल भवन बनेगा और भगवान बिरसा मुंडा और शबरी माता की प्रतिमा लगायी जायेगी। सीएम ने कहा कि कोलगढ़ी का जीर्णोद्धार शुरू करके कोल समाज को मान, सम्मान और स्वाभिमान दिया गया है। और भी बहुत सारी बाते सीएम ने अपने रीवा दौरे के दौरान कही। आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में लोग मजूद रहे और साथ ही रीवा के तमाम विधायक और पदाधिकारी आदि भी कार्यक्रम में शामिल रहे।

SEE ALSO: वीडी शर्मा के नेतृत्व में निकली विकास यात्रा; बमीठा से खजुराहो तक हुआ आयोजन

समारोह में बाकी सब तो ठीक रहा परन्तु आयोजित समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी मुख्यमंत्री के पाँव छूते नजर आ रहे है। आपको बता दे कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सेमरिया विधायक मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन करते है और फिर अचानक से उनके पाँव छूने के लिए झुक जाते है, एक छण के लिए तो CM भी थोड़ा असहज होते दिखते है परन्तु फिर एक सधे और अनुभवी राजनीतिज्ञ की तरह संभल जाते है।

SEE ALSO: परिजन बोले- बेटा लड़की लेकर भागा तो मिल रही थी धमकियां, ट्रेन हादसे में मौत !

SEE ALSO: रीवा-नहर के लिए सरपंच ने खोला मोर्चा जल जीवन जागरण यात्रा का दौर जारी

अब इसी वायरल वीडियो को लेकर न केवल सोशल मीडिया बल्कि राजनितिक गलियारों और समाज में तरह तरह की चर्चाये जोरो पर है। कहा जा रहा है कि आखिर ये सेमरिया विधायक को क्या हो गया है कि वो सीएम के पाँव छू रहे है जबकि धार्मिक रूप से विधायक ब्राह्मण है और सनातनी धर्म अनुसार ब्राह्मण पूज्यनीय होता है,इसलिए उन्हें किसी के पाँव नहीं छूना चाहिए। खुद सीएम भी कई बार मंच से खुद कह चुके है कि ब्राह्मण उनके लिए आदरणीय, अनुकरणीय है और पूज्यनीय है। फिर विधायक महोदय ऐसा क्यों करते है ये तो वही जानें ??

SEE ALSO: रीवा- त्यौथर में सेमरिया विधायक ने की मुख्यमंत्री की चरण वंदना; बना चर्चा का विषय
आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब सेमरिया विधायक ने ऐसा किया है, इसके पहले भी उन्होंने कुछ महीनो पहले ही CM के पाँव छू कर उन्हें अवाक कर दिया था। तब काफी किरकिरी हुई थी सेमरिया विधायक की। एक बार उन्होंने फिर वही किया है जिसके वजह से वो ब्राह्मण समाज और विरोधियो के निशाने पर है। सोशल मीडिया पर users उन्हें ट्रोल कर रहे है, कुछ मजाक उदा रहे तो वही कुछ रोष भी प्रकट कर रहे है, तो वही इक्के दुक्के users विधायक की तरफ से सफाई देने का प्रयास भी कर रहे है।

SEE ALSO: भिंड – नेता गोविंद सिंह ने दिया विवादित बयान बोले- साम दाम दंड भेद से चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

VIRAL VIDEO :

SEE ALSO: ऑपरेशन मुस्कान पर पुलिस प्राप्त कर रही है अपार सफलता चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान

सूत्रों के अनुसार राजनितिक गलियारों में ये चर्चा जोरो पर है कि आखिर सेमरिया विधायक बार बार सीएम की ये चरणवंदना जो कर देते है उसके कुछ तो मायने है, यूँ ही विधायक जी सबके सामने ऐसा नहीं कर देते होंगे। कहा तो यह भी जा रहा है कि विधायक का अबकी बार सेमरिया से बीजेपी का टिकट कटना तय माना जा रहा है इसलिए वो ऐसा करके सीएम को खुश करने की कोशिश करते है। चर्चा यह भी है कि चुकी विधायक ने सेमरिया में कोई ख़ास उल्लेखनीय विकास कार्य तो किया नहीं, यहाँ तक की मप्र सरकार की महत्वाकांछी योजनाए तक सेमरिया में ठीक से लागू नहीं करवा पाए है, केवल कुछ अपने समर्थको को ही लाभ दिलवाते रह गये,साथ ही CEO पर उनके समर्थको द्वारा हमला, उनकी खुद की और CEO की बहस का ऑडियो वायरल होना (हलाकि यह मामला जांच का विषय है) और इस तरह की तमाम घटनाओ की वजह से सीएम और बीजेपी आलाकमान विधायक पर कोई ख़ास खुश नहीं है , और ऐसे में विधायक जी का टिकट कट सकता है। साथ ही विरोधी दल के नेता लगातार विधायक त्रिपाठी पर हमलावर है और आये दिन कुछ न कुछ मीडिया में ऐसा ब्यान और तथ्य दे रहे है कि विधायक की किरकिरी हो जा रही है। शायद इसी वजह से विधायक बार बार सार्वजनिक रूप से सीएम की चरणवंदना करने लग जाते है। बहरहाल उक्त बाते सूत्रों से प्राप्त जानकारी और राजनितिक गलियारों में हो रही चर्चा पर आधारित है, परन्तु इतना तय है कि विधायक की इस चरणवंदना के वाक्ये से लोग खासकर ब्राह्मण समाज तो कतई खुश नहीं है।

SEE ALSO: रीवा-विवाहित युवती ने दूसरी शादी रचा कर घर के जेवरात लेकर चंपत

ब्राह्मण समाज के लोग काफी आक्रोश में है और जमकर सेमरिया विधायक की खिचाई कर रहे है। समाज के लोग तो यहाँ तक कह रहे है कि विधायक ऐसा करके धार्मिक रूप से सीएम को पाप चढाने का काम कर रहे है, जबकि सीएम चौहान कई बार अपनी बातो और व्यवहार से प्रदर्शित कर चुके है कि ब्राह्मणो का वो बहुत आदर सम्मान करते है। समाज के लोग यह भी कह रहे है कि अगर विधायक सीएम की चाटुकारिता और चरणवंदना करने की बजाय सेमरिया क्षेत्र की जनता जनार्दन का ध्यान रखते, उनके लिए तन, मन और राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त धन से और सच्ची कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करते तो क्षेत्र की जनता भी उन पर अपना प्यार और समर्थन लुटाती और खुद सीएम चौहान भी उनके मुरीद होते। बहरहाल उन्हें यह चरण वंदना करना कहा तक ले जाएगा यह तो वक्त ही बताएगा परन्तु उन्हें ब्राह्मण समाज के आक्रोश का सामना तो करना ही पड़ेगा, ऐसा लगता है।

SEE ALSO: बच्चों को बहला फुसलाकर ले गया, कान से सोने की बाली निकाल कर हुआ रफूचक्कर, घटना CCTV में कैद

बहरहाल विधायक सेमरिया द्वारा सार्वजनिक रूप से सीएम के पाँव छूने का ये आचरण दूसरी बार है और यह बिना किसी महत्वाकांछा या गैर इरादतन तो नहीं होगा। असलियत क्या है विधायक ही बेहतर जानते होंगे . . .

SEE ALSO: सिगरौली – कोयला मिलावटी माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही डस्ट मिलाने का अवैध कारोबार लंबे समय से चल रहा

SEE ALSO: बलिया – संयुक्त पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता का हुआ भव्य स्वागत

SEE ALSO: ग्वालियर में हनीट्रैप मामला…इंजीनियर के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर एक लाख ऐंठे

SEE ALSO: बच्चे ना होने की वजह से पत्नी के साथ की बेरहमी से पिटाई:पीठ पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग

SEE ALSO: रीवा-कलेक्टर के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद भी नहीं बदली व्यवस्था कार्रवाई की उठाई मांग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *