अगले 24 घंटों में देश के अधिकांश प्रदेशों में बारिश की सम्भावना, पढ़िए खबर में कहा कहा…

अगले 24 घंटों में देश के अधिकांश प्रदेशों में बारिश की सम्भावना, पढ़िए खबर में कहा कहा…

मौसम विभाग के मुताबिक गत हफ्ते छिटपुट बारिश के बाद परिस्थितियां फिर से अनुकूल बल रही हैं। उत्तर भारत में एक बार फिर मूसलाधार बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। आने वाले दिनों में मानसून अपने पूरे शबाब पर दिखेगा।

IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और गुजरात में भी मध्यम बारिश की संभावना है।

देश भर में बने मौसम प्रणालियों की बात करें तो निजी वेदर एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक मानसून की अक्षीय रेखा अपनी सामान्य स्थिति पर चल रही है। हालांकि, ट्रफ का पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर है। उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। औसत समुद्र तल पर अपतटीय दबाव की रेखा महाराष्ट्र तट से केरल तट तक जा रही है। एक और ट्रफ रेखा सिक्किम से पश्चिम बंगाल होते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़ तक फैली हुई है। दक्षिण गुजरात पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक और चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर है।

मैदान से लेकर पहाड़ तक मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में जोरदार बारिश का अनुमान जताया है। अगले 24 घंटे में लद्दाख, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, सौराष्ट्र, कच्छ और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है. केरल, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, विदर्भ, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसी दौरान तटीय कर्नाटक और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना आईएमडी ने जताई है।

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में अगले 5 दिन मौसम खराब रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक़ अगले 5 दिन प्रदेश के कई इलाकों में माध्यम से तेज बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में लगातार बारिश जारी है. मौसम विभाग ने 6 जुलाई के लिए गढ़वाल मंडल के 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने देहरादून, टिहरी और पौड़ी जनपद में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है।

पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई. कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में भारी बारिश हुई। स्काईमेट के मुताबिक उत्तर पूर्व भारत, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा,nदिल्ली, पूर्वी राजस्थान और गुजरात क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लद्दाख, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों, सौराष्ट्र और कच्छ और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *