सूटेबल बॉय प्रबंधन के खिलाफ एफआई आर दर्ज भाजयुमो ने जलाया पुतला

फिल्म आ सूटेबल बॉय के प्रबंधन के खिलाफ एफ आई आर दर्ज

आपत्तिजनक सीन को लेकर भाजपा ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई शिकायत

विराट24न्यूज़, रीवा । भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य गौरव तिवारी की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने आ सुटेबल ब्वॉय में आपत्तिजनक सीन के उपयोग की शिकायत दर्ज कराई गई थी, पुलिस ने प्रबंधन से जुड़ी मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुंचाने की धारा 295 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। गौरतलब है कि महेश्वर मंदिर प्रांगण में किसिंग सीन नेटफ्लिक्स पर हिंदू भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया गया है, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज मीरा नायर की वेब सीरीज सूटेबल बॉय विवादों में आई तो रीवा में नेटफ्लिक्स के खिलाफ भाजपा नेता गौरव तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगा था कि माहेश्वर के घाटों पर लव जिहाद को बढ़ावा देने वाले शब्द और मंदिर प्रांगण में किसिंग सीन रचे गए है। इस मामले में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्विटर पर जांच कराने की बात कही थी और एफआई आर दर्ज होने के बाद भी ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है।

भाजयुमो ने फूंका पुतला

दोनों प्रबंधकों के खिलाफ एफआई आर दर्ज होने के बाद भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने शिल्पी प्लाजा में ए सूटेबल ब्वॉय का पुतला फूंका। युवा मोर्चा के लोगों ने समाज से एकत्रित होने की मांग की और कहा कि हमारी छूट का नतीजा है कि सनातन धर्म के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, मध्य प्रदेश की सरकार जिस तरह से आगे जाकर कार्यवाही की है उसी तरह सभी प्रदेश के सरकारों को आगे आना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *