
OTT Release This Week: शाहिद कपूर की ‘फर्जी’ समेत इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज
ओटीटी पर इस हफ्ते शाहिद कपूर की Farzi और अजीत कुमार की Thunivu स्ट्रीम हो रही है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते कई मजेदार फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम होने वाली हैं। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, हॉटस्टार, सोनी लिव समेत अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फरवरी के दूसरे हफ्ते भी मनोरंजन का तड़का लगने वाला है। घर बैठे बिंज वॉच करने वालों के लिए ओटीटी पर कई ऑप्शन होने वाले हैं। जिसमें शाहिद कपूर की ‘फर्जी’ से लेकर अजीत कुमार की Thunivu तक स्ट्रीम होने वाली हैं। हम आपको आने वाले वीकेंड के लिए मजेदार वेब सीरीज और फिल्मों की पूरी लिस्ट बताने वाले हैं।
‘मार्वल स्टूडियो लीजेंड्स सीजन 2’ मार्वल प्रोडक्शन लोकप्रिय फ्रेंचाइजी का एक और सुपर हीरो है। ये शो इस महीने की 10 तारीख से डिज्नी+हॉटस्टार पर प्रीमियर होगा।
अमेजन प्राइम ओरिजिनल की ‘फर्जी’ वेब सीरीज 10 फरवरी को रिलीज हो रही है। जिसमें शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इनके अलावा विजय सेतुपति, राशी खन्ना भी इसमें हैं। ये फिल्म सस्पेंस से भरी है, जिसमें चोर पुलिस और सिक्रेट मिशन दिखाया गया है।
थुनिवु/Thunivu अजीत कुमार की फिल्म ‘थुनिवु’ इस साल बड़े पर्दे पर रिलीज हुई, जिसके बाद अब फिल्म को 8 फरवरी यानी आज ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा रहा है। रिलीज के चार हफ्ते बाद ही Thunivu को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा है।
कल्याणम कामनीयम/Kalyanam Kamaneeyam
ये एक युवा लड़की की कहानी है जो अपनी बिछड़ी हुई मां से मिलना चाहती है। फिल्म में युवा अभिनेता संतोष सोभन और प्रिया भवानी शंकर मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म AHA वीडियो पर 10 फरवरी से स्ट्रीम होगी।
https://www.virat24news.com/?p=7051