घर को धोखा दे के, निकले राजकुमार, हैं गद्दार हैं गद्दार….

कोरोना महामारी के इस दौर में मध्यप्रदेश में राजनीति को लेकर सियासी उठापटक फिर से देखने को मिल रही भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के इंदौर आने काे लेकर कांग्रेस हमलावर है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में कई सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं विधानसभा चुनाव 2018 में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की जोड़ी ने भाजपा की 15 साल की सरकार को गिराकर कांग्रेस को सत्ता तक पहुंचा दिया था। 15 महीने चली सरकार को आखिर उस समय कुर्सी से उतरना पड़ा जब सरकार से गुस्साए सिंधिया ने भाजपा का दामन थाम लिया। सिंधिया के साथ ही उनके 22 विधायक भी भाजपा में शामिल हो गए। इसके बाद लगातार कांग्रेसी विधायकों का भाजपा में जाना चलता रहा। अब 27 सीटों पर उपचुनाव होने हैं सवाल यह उठता है की इन सीटों पर किसकी विजय होती है लगातार पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सचिन पायलट के बहाने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए निशाना साधा है भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस में नेता केवल सत्ता पाना चाहते हैं उन्हें लोगों की सेवा से कोई लेना-देना नहीं है।उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस नेता अपनी कुर्सी वापस पाने के लिए परेशान हैं। वे चाहते हैं कि किसी तरह उनकी कुर्सी बची रहे।उनका जनसेवा या अपने किए हुए वादों से कोई मतलब नहीं है। इसी बीच एक तीन मिनट का वीडियो सामने आया है। तीन मिनट के इस वीडियाे में सिंधिया को गद्दार कहा गया है। लोकतंत्र बचाओ अभियान, जनमत ही मेरा स्वाभिमान लिखे इस वीडियो में सिंधिया को जमकर खरीखोटी सुनाई गई है। दूसरी ओर राहुल राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “भारत में फेसबुक और वॉट्सऐप पर बीजेपी और आरएसएस का कब्जा है. इसके जरिये ये फेक न्यूज और नफरत फैलाते हैं और चुनाव को प्रभावित करने में भी इस्तेमाल करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *