Rewa : CM 4 मार्च को सिंगल क्लिक से करेंगे संबल योजना के हितलाभ का वितरण

मुख्यमंत्री 4 मार्च को सिंगल क्लिक से करेंगे संबल योजना के हितलाभ का वितरण
संबल योजना से 27310 मजदूर परिवारों को मिलेगी 605 करोड़ की अनुग्रह सहायता

रीवा . प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 मार्च को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा जिले के मऊगंज जाएंगे। मुख्यमंत्री मऊगंज में आयोजित समारोह में वर्चुअल माध्यम से सिंगल क्लिक से संबल योजना के हितग्राहियों के बैंक खाते में अनुग्रह सहायता राशि जारी करेंगे।

इसे भी देखिये ओबीसी महासभा कार्यकर्ताओं ने देखिये कैसे अर्धनग्न होकर किया विरोध प्रदर्शन

इसे भी देखिये थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर देहिये कैसे सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने उड़ाए 40 लाख

इसे भी देखिये ट्रक ने बाइक सवारों को मारी ऐसी टक्कर की ट्रक ने नीचे जा घुसी बाइक; देखें वीडियो

मुख्यमंत्री प्रदेश भर के 27 हजार 310 मजदूर परिवारों को अनुग्रह सहायता राशि के रूप में 605 करोड़ रुपए का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान अनुग्रह सहायता के रूप में 3509 निर्माण श्रमिकों के परिवारों को 75 करोड़ रुपए तथा संबल योजना से 23 हजार 801 प्रकरणों में 530 करोड़ रुपए की राशि का वितरण करेंगे। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री चौहान विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास भी करेंगे।

संबल योजना मध्यप्रदेश में असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लाखों मजदूरों के लिए वरदान साबित हुई है। इस योजना के तहत पंजीकृत मजदूर की दुर्घटना में मौत होने पर उसके परिजनों को चार लाख रुपए की अनुग्रह सहायता दी जाती है। मजदूर की सामान्य रूप में मौत होने पर परिवारजनों को दो लाख रुपए की अनुग्रह सहायता दी जाती है। कार्य करते हुए यदि मजदूर स्थायी रूप से दिव्यांग हो जाता है तो उसे दो लाख रुपए एवं आंशिक दिव्यांगता में एक लाख रुपए की सहायता राशि दी  जाती है। इस योजना के तहत मजदूर की मृत्यु होने पर उसके अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को पाँच हजार रुपए की सहायता राशि तत्काल प्रदान की जाती है। संबल योजना में पंजीकृत महिला मजदूर को प्रसूति सहायता के रूप में 16 हजार रुपए दिए जाते हैं। इस योजना के तहत मजदूरों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा की सुविधा देने के साथ छात्रवृत्ति का भी लाभ दिया जाता है।

मुख्य सचिव वीडियो कान्फ्रेंसिंग से करेंगे लाड़ली बहना योजना की समीक्षा
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस 3 मार्च को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की समीक्षा करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 3 बजे एनआईसी केन्द्र में आरंभ होगा।

इस वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कमिश्नर, कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी शामिल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *