शहर सरकार के विपक्षी पार्षदों ने महापौर को सौंपा ज्ञापन

शहर सरकार के विपक्षी पार्षदों ने महापौर को सौंपा ज्ञापन
पटरी से नीचे उतर चुकी सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग

रीवा- शहर सरकार के विपक्ष ने महापौर को ज्ञापन सौंपा है, वार्ड पार्षदों ने शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की है, पार्षदों ने बताया कि सफाई व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है, जगह-जगह की नालियां चोक है, गंदगी का अंबार है, हर गली चौराहे में कचरे का अंबार लगा है, शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है ,जहां हर वार्डों में कीटो मच्छरों का प्रकोप अत्यधिक है वहां कीटनाशक का छिड़काव नहीं हो रहा, त्योहारों का सीजन होने के चलते सभी पंडालों एवं सभी धार्मिक स्थलों पर सफाई व्यवस्था की मांग के साथ-साथ सफाई मित्रों की भर्ती घर-घर कचरा कलेक्शन कीटनाशक छिड़काव जैसी महत्वपूर्ण मांगों को लेकर विपक्ष ने महापौर अजय मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है। आपको बता दें कि इन दिनों शहर में ना तो फिनायल ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो रहा ना ही सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं, पशुओं में फैली लंबी वायरस एवं अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की रोकथाम की उचित व्यवस्था की भी मांग विपक्ष के द्वारा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *