रविवार 19 दिसंबर की जिले भर की खबरें

अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत सड़क दुर्घटना और जहर का सेवन कर गवाई जान।

virat24news ,रीवा ।संजय गांधी अस्पताल में उपचार करा रहे तीन व्यक्तियों की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सभी के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग डायरी संबंधित थानों को भेजी गई है। पहली घटना सेमरिया थाना क्षेत्र की बताई जाती है ।जहां संतोष साकेत पिता मनधीर साकेत उम्र 32 वर्ष विगत दिनों सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । उपचार के दौरान रविवार की सुबह युवक ने दम तोड़ दिया।दूसरी घटना में मनगवां थाना क्षेत्र के कुआन गांव की बताई जाती है जहां चंद्र प्रताप पिता तीरथ प्रसाद उम्र 50 वर्ष निवासी मंनगवा ने पारिवारिक कलह के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। घटना की जानकारी होने पर परिजन उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां संजय गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार को अधेड़ ने दम तोड़ दिया । तीसरी घटना सतना जिले के चित्रकूट थाना क्षेत्र के नवागांव की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार सुधिया यादव पति रामशरण यादव उम्र 50 वर्ष निवासी नयागांव विगत दिनों सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी, जिसे उपचार के लिए पहले जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने घायल को संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया था गंभीर रूप से घायल महिला ने रविवार को दम तोड़ दिया।

000000000000

दुकान के पीछे नाले में मिला चोरी का सामान।

virat24news ,रीवा ।चोरहटा थाना क्षेत्र के गोढ़हर मोड़ के पास सतपुरा आईटीआई कॉलेज के सामने संचालित चाय पान की गोमती एवं किराने की दुकान के पीछे चोरी का सामान बरामद हुआ है। घटना की जानकारी रविवार की सुबह उस समय हुई जब दुकान संचालक दुकान खोलने पहुंचा तो पीछे सामान बिखरा देखा। दुकान के पीछे पड़े सामान को देख कर उसके हाथ पाव फूल उठे। घटना की जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और उक्त सामान को जप्त कर लिया है। बताया जाता है कि बदमाश कहीं चोरी कर सूटकेस कपड़े और अन्य सामान उठा लाए है। जिसका इत्मीनान से तलाशी करने के बाद जरूरत की चीजें लेकर बाकी चीजें फेंक कर रफूचक्कर हो गए है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस सूटकेस कपड़े और मोबाइल को जप्त कर लिया है वही बताया जाता है कि किसी भी फरियादी के द्वारा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज नहीं कराई गई जिसके चलते यह जानकारी नहीं हो पाई है कि बदमाशों ने किस के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है या पुरानी चोरियों के चोरी किए गए सामान को फेंका है।

000000000000000
शराब पीने के लिए पैसा ना देने पर मारपीट ए टूरा नई बस्ती की घटना

virat24 news ,रीवा। शराब पीने के लिए पैसा ना देने पर युवक के साथ तीन युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के इटोरा सरदार पटेल नगर नई बस्ती की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार ओम नारायण पांडेय पिता बद्री प्रपन्ना पांडेय उम्र 27 वर्ष निवासी शिवपुर थाना पनवार वर्तमान में इतोरा बाईपास में रह रहा है ,जिसके साथ शैलेंद्र पटेल, रजनीस साकेत और वीरेंद्र पटेल उर्फ सेठठा सभी निवासी इटौरा शराब पीने के लिए पैसों की मांग कर रहे थे, युवक पैसा देने से इंकार कर दिया तो गाली गलौज करने लगे जिस का विरोध किया तो तीनों ने मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।

000000000000

इंश्योरेंस कर्मचारी के साथ मारपीट

virat24news,रीवा। अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नरेंद्र नगर स्थित न्यू इंडिया इंश्योरेंस कार्यालय के कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना घटित हुई है। मारपीट की घटना में कर्मचारी घायल हुआ है ,जिसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आरोपियों के खिलाफ मारपीट जान से मारने की धमकी देने का मामला पंजीबद्ध किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मनीष चंद्र मालवीय पिता शिव प्रसाद मालवीय उम्र 41 वर्ष निवासी अरुण नगर थाना समान बीती शाम करीब 5 बजे अपने कार्यालय में थे ,तभी अमित प्रकाश तिवारी निवासी जान टावर के पीछे नरेंद्र नगर पहुंचा और किसी बात को लेकर गाली गुप्ता करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने मनीष चंद्र के साथ मारपीट कर घायल कर दिया शोर-शराबा सुनकर अन्य कर्मचारी पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला, जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में दर्ज करा दी है। हालांकि पुलिस इस तरह की किसी भी मारपीट की घटना से इनकार किया है।

000000000

मोबाइल और नगदी छीनने वाले आरोपी पकड़ाए

virat24news ,रीवा। मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत राजहा मोड़ के पास युवक के साथ लूटपाट की घटना घटित हुई है। जिसके चिन्हित आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है । बताया जाता है कि अमर पटेल पिता रघुनाथ प्रसाद पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी टिकुरी थाना गढ़ बाइक से रहा जा रहा था, जहां रजहा मोड में मिले नीलेश साकेत, विक्की साकेत और राज कुमार साकेत सभी निवासी बेलवा कुर्मियान थाना मंनगवा ने मारपीट करते हुए 10000 नगदी और एक मोबाइल छीनकर रफूचक्कर हो गए ।फिलहाल पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

000000000

किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

virat24news, रीवा । अज्ञात कारणों के चलते किशोरी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है। घटना लौर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार सोनम सिंह पिता विजय बहादुर सिंह उम्र 17 वर्ष निवासी पटपरा अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में फांसी का फंदा लगा लिया किशोरी किन कारणों के चलते आत्मघाती कदम उठाया है इसकी पुलिस जांच कर रही है।

000000000000

पुरानी रंजिश को लेकर युवक के साथ मारपीट।

virat24news, रीवा । पुरानी रंजिश को लेकर युवक के साथ तीन युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया । बताया जाता है कि युवक घर से बाजार की तरफ जा रहा था, तभी रास्ता रोककर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। घटना मऊगंज थाना क्षेत्र के हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने की बताई जाती है । मिली जानकारी के अनुसार अमित सिंह सेंगर पिता महेंद्र सिंह सिंगर उम्र 24 वर्ष निवासी भाटी सेगरान थाना मऊगंज का पिल्लू प्यासी निवासी घोरहा के साथ पुराना विवाद चल रहा था, शाम 5 बजे युवक जब घर जा रहा था तो रास्ते में अपने साथी सत्यम दुबेदी और नितिन तिवारी निवासी ढिगवार के साथ रास्ता रोककर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

00000000000

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट काउंटर मामला दर्ज

vorat24news, रीवा। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से लोग घायल हुए हैं शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। बताया जाता है कि एक पक्ष को रास्ते में रोककर दूसरे पक्ष ने मारपीट किया था जिसकी जानकारी दूसरे पक्ष को हुई तो उसने भी हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है। घटना पनवार थाना क्षेत्र के शिवपुर की बताई जाती है । मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद इलियास पिता मोहम्मद सफी उम्र 17 वर्ष निवासी शिवपुर बाजार से घर जा रहा था, जिसे रास्ते में नसीम अहमद अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिला और रास्ते में रोककर गाली गलौज करने लगा, किशोर के द्वारा विरोध किया गया तो सभी एक साथ मिलकर मारपीट करने लगे ,शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और बीच बचाव किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले घटना की जानकारी अपने परिवार के लोगों को दी तो उसके साथी भी मौके पर पहुंच गए और मारपीट करने वाले लोगों को पर हमला कर दिया, मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष से भी लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।बताया जाता है कि इलियास की शिकायत पर पुलिस ने नसीम और उसके आधा दर्जन साथियों के खिलाफ जहां रास्ता रोककर मारपीट का मामला दर्ज किया है वहीं इद्दू अली पिता सिराजुद्दीन उम्र 57 वर्ष की शिकायत पर मोहम्मद इलियास और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ मारपीट जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।

दो दिवसीय संभागीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

virat24news रीवा। पुलिस कंट्रोल रूम में रीवा संभाग के अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान सीनियर पुलिस अधिकारियों ने अपने अनुभव के साथ कानून की जानकारी दी। आयोजित कार्यक्रम में दो दिवसीय है जिसमे प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में यातायात प्रबंधन ,अनुशासन, मार्ग जांच, तनाव, प्रबंधन, शासकीय सेवक के लिए सेवा शर्तें ,माल की पैकिंग, सीलिंग एवं भ्रष्टाचार संबंधी कानून, फरियादी साक्षी एवं आरोपियों से व्यवहार व थाना प्रबंधन जैसे विषयों का प्रशिक्षण दिया गया, इस प्रशिक्षण में सतना रीवा सीधी एवं सिंगरौली जिले के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे । आपको बता दें कि हर वर्ष इस तरह से सीनियर पुलिस ऑफिसर ओके द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

00000000000

बाइक और कार की जोरदार टक्कर महिला की मौत दो घायल

virat24 news रीवा। मनगवां थाना क्षेत्र के गोदरी में भीषण सड़क हादसा हो गया। घटना में बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतिका का शव पोस्टमार्टम के लिए गंगेव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवा दिया गया है । घटना को अंजाम देने वाली कार को स्थानीय पुलिस ने जप्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार नरेंद्र कोल पिता मनसुखलाल कोल उम्र 35 वर्ष अपनी पत्नी नीलम और अशोक रावत उम्र 21 वर्ष निवासी दुअरा को मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 17 एमयू3 560 में बैठा कर जरहा से अमहा गांव की ओर जा रहे थे, जैसे ही बाइक सवार गोदरी के पास पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रही कार क्रमांक एमपी20 सीके 2466 से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि घटना में बाइक में बैठी नीलम कोल की मौके पर ही मौत हो गई वहीं कार के भी परखच्चे उड़ गए ।घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची मंनगवा पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए गंगेव स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

00000000000000
बकरी चरा कर लौट रहा है किशोर नहर में डूबा
एनडीआरएफ की मदद से तलाश जारी

virat24 newsरीवा। दोस्तों के साथ बकरी चरा कर लौट रहा किशोर उस समय गहरे पानी में चला गया, जब घर की तरफ लौटते समय पैर धोने के लिए नहर में उतरा था। घटना को देखते ही साथियों ने शोर शराबा किया और परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन पुलिस को सूचना देकर मौके पर पहुंचे तो आनन-फानन में पुलिस ने रेस्क्यू टीम को बुलाया और नहर का पानी बंद करा कर तलाश शुरू की है। खबर लिखे जाने तक किशोर का कहीं पता नहीं चला है। पुलिस टीम अंधेरा होने के बाद भी तलाश कर रही है। घटना चोरहटा थाना के नवस्ता चौकी अंतर्गत आने वाले छीजवार नहर की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार छीजवार निवासी किशोर अभिषेक नट पिता अनुराग नेट उम्र 11 वर्ष अपने दोस्तों के साथ नहर के किनारे खेल रहा था ,करीब 4 बजे हाथ पैर धोने के लिए नहर में उतरा और पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। जिसकी तलाश की जा रही है। घटना के संबंध में नवस्ता चौकी प्रभारी अंकिता मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से तलाश की गई है, लेकिन देर रात्रि तक किशोर का कहीं सुराग नहीं लगा है ,नहर का पानी बंद करा दिया गया है और तलाश जारी है घटना की जानकारी लगते ही एनडीआरएफ प्रभारी कमांडेंट अजय सिंह मौके पर पहुंचे और चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के सम्बन्ध में चौकी प्रभारी और एनडीआरएफ की टीम को दिशा निर्देश दिया है । घटना की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे और देर रात्रि तक नहर में ही जमे रहे।

0000000000000000

फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

विराट24न्यूज़- रीवा। पुलिस के द्वारा फरार वारटीयो की धरपकड़ अभियान के तहत अमहिया पुलिस ने 7 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी अजीत कुमार उर्फ अजीत राणा पिता शिव प्रसाद उम्र 23 वर्ष निवासी पुलिस लाइन के खिलाफ लूट के 2 प्रकरण पंजीबद्ध थे, जिन मामलों में न्यायालय में स्थाई वारंट जारी किया था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर न्यायालय में पेश कर दिया जहां से पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया

00000000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *