तेज रफ्तार बस पत्थर से टकराई गिरी खाई में एक दर्जन यात्री हुए घायल

 
VIRAT24NEWS- ।रीवा से सीधी जा रही यात्री बस के पहाड़ में दोनों पट्टा टूट गए जिससे अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गई, जिसके बाद बस के दोनों पहिए गाड़ी से अलग हो गए और बस घिसटते हुए खाई में चली गई। घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई रास्ते से निकल रहे लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी ,यात्री बस के खाई में गिरने से रीवा और सीधी जिला  प्रशासन के बीच अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। आनन-फानन में दोनों जिले का पुलिस अमला मौके पर पहुंचा और घायलों को उपचार के लिए चुरहट स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। घटना गुढ़ थाना क्षेत्र के मोहनिया घाटी की बताई जाती है।  घटना की जानकारी लगते ही गुढ़ थाना प्रभारी आराधना सिंह अपनी टीम के साथ पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है। जबकि घटना के बाद बस का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए हैं ।पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार यात्री बस क्रमांक एमपी 17 पी 0 837 रीवा से सीधी जा रही थी, शनिवार की दोपहर करीब  1,30बजे जैसे ही बस मोहनिया घाटी में पहुंची बस की अगली कमानी टूट गई, जिसके चलते बस के आगे के दोनों चक्के बाहर निकल गए और बस अनियंत्रित होकर पत्थर से टकराते हुए खाई में चली गई । घटना के बाद चालक मौके से भाग निकला जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। घायलों में राज लखन यादव पिता काशीनाथ यादव उम्र 41 वर्ष निवासी सांडा थाना चुरहट, जानकी पटेल पति अवनीश पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी लिलवार थाना अमिलिया ,अवनीश पटेल पिता  हीरालाल पटेल उम्र 37 वर्ष निवासी लिलवार थाना अमिलिया, प्रीति विश्वकर्मा पति कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी पड़रा थाना सिटी कोतवाली ,गीता रावत पति मनबोध रावत उम्र 45 वर्ष निवासी   थाना सिटी कोतवाली सीधी, प्रिंस रावत पिता राजेंद्र रावत उम्र 7 वर्ष निवासी तेगवा थाना सिटी कोतवाली जिला सीधी ,रामराज सिंह पिता प्रभुनाथ सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी तेंदुआ थाना जमोडी जिला सीधी ,आर्यन पटेल पिता अवनीश पटेल उम्र 4 वर्ष निवासी लिलवार थाना अमिलिया, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा पिता मोहनलाल विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी पड़रा थाना कोतवाली जिला सीधी बताए जाते हैं ।सभी घायलों को चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पहाड़ में बस चालक बस को तेज गति से लापरवाही पूर्वक चला रहा था जिसके चलते गड्ढे में बस गिरी और उसकी दोनों कमानी टूट गई ,जिससे बस  के पहिए निकल गए और घटना घटित हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *