अलग अलग से क्षेत्रों से पांच सटोरिया गिरफ्तार कोतवाली थाना क्षेत्र में चल रहा था कारोबार।

अलग अलग से क्षेत्रों से पांच सटोरिया गिरफ्तार
कोतवाली थाना क्षेत्र में चल रहा था कारोबार।
virat24, रीवा। कोतवाली थाना क्षेत्र में सट्टे का कारोबार जमकर फल फूल रहा है, मिल रही शिकायतों के बाद कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने अलग-अलग टीमें बनाकर आधा दर्जन स्थानों पर दबिश दिया जहां से पांच सटोरिया गिरफ्तार हुए हैं। जिनके कब्जे से नगदी और सट्टा पर्ची बरामद की गई है, पुलिस के द्वारा शनिवार को की गई कार्यवाई में विनायक पिता शंकरलाल सोधिया उम्र 20 वर्ष निवासी घोघर थाना सिटी कोतवाली के कब्जे से सट्टा पर्ची और 700 बरामद हुआ है । जयस्तम्भ चौक में सट्टा पर्ची काट रहे प्रियांशु पिता राजेंद्र गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी गोलपार्क थाना सिविल लाइन के कब्जे से 710 व सट्टा पर्ची, चिकान टोला से सुजीत पटेल पिता रामचरण पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी रानी तालाब  थाना सिटी कोतवाली के कब्जे से 680 व सट्टा पर्ची, गोविंद सिंह चौराहे से अल्फाज अंसारी पिता रहमुद्दीन अंसारी उम्र 20 वर्ष निवासी अमहिया थाना अमहिया के कब्जे से 720 नगदी सट्टा पर्ची, अहिरान मोहल्ला बिछिया में सट्टा पर्ची काट रहे आरोपी हारून पिता आमिर खान उम्र 45 वर्ष निवासी अहिरान मोहल्ला बिछिया के कब्जे से 550रु  सट्टा पर्ची जब्त तक की गई है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सट्टा अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पकड़े गए सभी आरोपियों से कुल 3360 सट्टा पर्ची वाहन जब्त किया गया है।0000000000000
धारदार हथियार लेकर घूम रहे दो बदमाश गिरफ्तार
बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे आरोपी
virat24, रीवा। धारदार हथियार लेकर घूम रहे दो बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनके खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।पकड़े गए युवकों की पहचान प्रकाश उर्फ कपिल मिश्रा पिता नरेंद्र मिश्रा उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम खैरा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी हाल निवास एसएएफ कॉलोनी थाना बिछिया और मोनू उर्फ इसरार पिता नजीर हुसैन उम्र 40 वर्ष निवासी कटरा मोहल्ला थाना सिटी कोतवाली के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों से धारदार चाकू बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी पँचमठा माता मंदिर के पास घोघर मोहल्ले में धारदार औजार लेकर किसी वारदात की फिराक में युवक घूम रहे हैं । साथ ही क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा किया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया, जिनके खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
000000000000000
मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में युवक पकड़ाया दो बाइक बरामद
virat24 रीवा । फरियादी अरुण शुक्ला निवासी भूनडहा थाना सिटी कोतवाली ने शिकायत दर्ज कराया था कि उनकी मोटरसाइकिल एमपी 17 एमके7 714 घर के बाहर से चोरी हो गई,  जिसकी शिकायत  दर्ज कर पुलिस तलाश कर रही थी, इसी प्रकार से फरियादी प्रदीप त्रिपाठी निवासी गंगोत्री कॉलोनी थाना समान ने शिकायत दर्ज कराया  कि उनकी मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 17एमएल 2924 को रिश्तेदार के घर के सामने खड़ी कर दिया था घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया, पुलिस उक्त मोटरसाइकिल चोरों की तलाश कर रही थी, शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली की बिछिया मोहल्ले में चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में युवक घूम रहा हैं, सूचना मिलते ही पुलिस ने राहुल गुप्ता पिता रमेश कुमार गुप्ता उम्र 20 वर्ष निवासी भाटी मोड इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 9 मऊगंज को हिरासत में ले लिया जिससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी ने दोनों मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल कर लिया। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया और आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया।
फ़ोटो000000000000

ReplyForward


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *