प्रयागराज से सीधी जा रही भांग पत्ती ओ बीडीडीएस की टीम ने पकड़ा समान पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला किया पंजीबद्ध

Ramanand Pandey <ramanand9714@gmail.com>Sat, 27 Mar, 20:36 (16 hours ago)
to Ramanand

प्रयागराज से सीधी जा रही भांग पत्ती ओ बीडीडीएस की टीम ने पकड़ा समान पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला किया पंजीबद्ध
virat24 रीवा। पुलिस मुख्यालय द्वारा बीडीडीएस टीम को भीड़भाड़ वाले इलाकों में बम निरोधक वाहन के द्वारा जांच का निर्देश दिया गया है। शनिवार की सुबह टीम ने जांच के दौरान प्रयागराज से रीवा आने वाली बस मैं लोड संदिग्ध पोटली को देखकर जांच किया तो फूलों की पोटली के बीच छुपाया गया एक पैकेट मिला, जिसे जांच के बाद समान पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया, पुलिस की जांच में उक्त पैकेट में भांग पत्ती बरामद हुई है। पुलिस ने जांच कर चौहान बस के खलासी को हिरासत में लेकर आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। बताया जाता है कि उक्त मादक पदार्थ सीधी जाने वाला था जिसे बीडीडीएस  की टीम ने सरदार बल्लभ भाई पटेल बस स्टैंड में पकड़ लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी संतोष जयसवाल पिता हीरामणि जयसवाल उम्र 36 वर्ष निवासी बहरी थाना बहरी जिला सीधी को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि 500 ग्राम अवैध मादक भाग पत्ती बरामद हुई है जिसकी अनुमानित कीमत 2000 बताई जा रही है, जिसे फूल और पान के पत्ते के बीच छुपा कर लाया गया था।
फ़ोटो
000000000000000
बाइक चोरी के आरोप में पकड़े युवक के परिजनों ने खाने के साथ पहुंचाया चिट्ठी
 आरोपी के पास पहुंचने से पहले लगी पुलिस के हाथ।
virat24, रीवा। मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पकड़े गए आरोपी के परिजन शनिवार के दोपहर खाना लेकर पहुंचे तो पहरे में मौजूद पुलिसकर्मी ने टिफिन की जांच की, तो चावल के बीच छुपा कर रखी गई एक चिट्ठी मिली, जिसे देखते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, आनन-फानन में मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी गई तो टिफिन लाने वाले को भी हिरासत में ले लिया गया और उक्त चिट्ठी की जांच की गई तो पता चला कि आरोपी से किसी अन्य के शम्बन्ध में जानकारी ना देने की बात लिखी गई थी, उक्त चिट्टी को आरोपी खाना खाने के साथ खा लेता और राज भी दफन हो जाता, लेकिन राज दफन होने से पहले ही पुलिस के हाथ लग गया। बताया जा रहा है कि उक्त चिट्ठी पुलिस के हाथ लगने से अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सकता है, फिलहाल खाना लेकर पहुंचे व्यक्ति को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
फ़ोटो
000000000000000000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *