ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक ने बस को पीछे से मारी टक्कर महिला यात्री की मौत आधा दर्जन घायल रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के कोस्टा में हुई घटना
virat24, रीवा। गौतम ट्रैवल्स की बस रीवा से हनुमना जा रही थी जो रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के कोष्टा में दुर्घटना का शिकार हो गई ,जिसमें पीछे बैठी एक महिला की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन यात्री घायल हुए है। गाड़ी में फंसे यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। दुर्घटना की वजह बस का ट्रक को ओवरटेक करना और अचानक रुकना बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार गौतम ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 17 पी0 465 शनिवार को रीवा से हनुमना जा रही थी, बस करीब 4,30 बजे रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के कोष्टा के पास पहुंची और आगे चल रहे ट्रक क्रमांक एमपी 65 जी ए 1660 को ओवरटेक किया और आगे खड़े यात्रियों को बैठाने के लिए चालक ने ब्रेक लगा दिया, सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि पीछे से आ रहा ट्रक का चालक कुछ समझ नहीं पाया और बस को पीछे से टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए वहीं ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो आनन-फानन में मौके पर पहुंचे लोगों ने यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक महिला यात्री को देखते ही मृत घोषित कर दिया है। जबकि आधा दर्जन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जाती है ,जिनका उपचार चल रहा है।
बस चालक की गलती से हुआ हादसा
विगत माह चालक की लापरवाही के चलते सीधी जिले के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें आधा सैकड़ा से अधिक यात्रियों की जानें गई थी ,घटना के बाद पूरा प्रशासन यातायात व्यवस्था और लापरवाह चालकों के खिलाफ कार्यवाई का अभियान चलाया, लेकिन समय के साथ-साथ यह अभियान भी बंद हो गया । प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कोस्टा में हुई घटना बस चालक की लापरवाही के चलते होना बताया जाता है, बस चालक तेज गति से बस चला रहा था सड़क के किनारे खड़े यात्रियों के रुकने का इशारा करने पर बस चालक ट्रक को ओवरटेक कर अचानक ब्रेक लगा दिया, जिसके चलते ट्रक बस के पीछे के हिस्से से टकरा गया और एक महिला की जहां जान चली गई वहीं आधा दर्जन यात्री जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं । मृतिका की पहचान ममता पांडेय पति मदन मोहन पांडेय उम्र 45 वर्ष निवासी दहिया पड़ान थाना नईगढ़ी के रूप में हुई है। जबकि घायलों में आयुष पांडेय पिता मदन मोहन पांडेय उम्र 18 वर्ष निवासी दहिया पड़ान , संजय सिंह, कविता पांडेय, रामबहोर साकेत पिता किशोरी साकेत उम्र 65 वर्ष निवासी पुरैना थाना रायपुर कर्चुलियान और दीपक पांडेय पिता छोटेलाल पांडेय निवासी माजन थाना नईगढ़ी, अंशिका साकेत पिता सत्येंद्र साकेत उम्र 12 वर्ष निवासी पुरैना थाना रायपुर कर्चुलियान बताए जाते हैं।
ट्रक चालक और बच्ची को मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर
घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया, वहीं यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई ,मौके पर पहुंचे लोगों ने बस की चद्दर के बीच फंसी एक मासूम को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला वहीं ट्रक का चालक संजय सिंह भी ट्रक की बॉडी में फस गया था, जिसे मौके पर पहुंचे लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला है ,जबकि बस का चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
फ़ोटो
वर्जनट्रक को बस चालक ने ओवरटेक कर अचानक ब्रेक लगा दिया जिसके चलते ट्रक बस के पीछे से टकरा गया है घटना में महिला की मौत हुई है आधा दर्जन यात्री घायल ट्रक के चालक को भी उपचार के लिए भर्ती कराया गया जबकि बस का चालक फरार हो गया एफ आई आर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।
मृगेंद्र सिंह थाना प्रभारी रायपुर कर्चुलियान
ReplyForward |