| पुलिस जैसे मान रही थी सड़क दुर्घटना वह निकली हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ खुलासा
बीड़ी के विवाद के चलते पत्थर से कुचलकर युवक को उतारा था मौत के घाट
virat24 रीवा। विगत दिनों सिरमौर चौक के पास संचालित टायर की दुकान के सामने नाली में एक युवक का शव मिला था,जिसकी जानकारी लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस सड़क दुर्घटना मानकर पंचनामा कार्यवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया था, जिसकी रिपोर्ट सिर में गंभीर चोट और पानी में डूबने से मौत हुई पाई गई थी। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरो और साइबर की मदद से मामले की तह तक पहुंची जिसका आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया, जिसने पूछताछ करने पर गांजे में तंबाकू मिलाने के लिए बीड़ी मांगा और ना देने पर गाली गलौज किया था जिसके चलते विवाद हुआ तो आरोपी ने पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था, पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर दिया । घटना अमहिया थाना क्षेत्र के पी के स्कूल के सामने 7 फरवरी 21 को घटित हुई थी। सुबह सूचना करता विजय कुमार मिश्रा पिता संतोष कुमार मिश्रा उम्र 43 वर्ष की शिकायत पर मर्ग कायम किया था। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति को सिरमौर चौराहे से नए बस स्टैंड की तरफ उक्त युवक के पीछे जाते कैमरे में देखा जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी, करीब 20 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद उक्त व्यक्ति की पहचान करन उर्फ करण सोंधिया पिता रामसखी सोंधिया उर्फ सखी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम हटवा खास थाना कमर्जी जिला सीधी हाल निवास झांझर मोहल्ला थाना विश्वविद्यालय के रूप में हुई । पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उसने बताया कि घटना दिनांक को उसकी पत्नी के साथ विवाद हो गया था, रात में घर से सिरमौर चौराहा पहुचा और अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे बैठकर बीड़ी पी रहा था ,तभी एक अनजान व्यक्ति जिसके चेहरे में बड़ी दाढ़ी और मोटा तगड़ा था, गांजा में मिलाने के लिए बीड़ी मांगी देने से मना कर दिया तो उसके साथ गाली गलौज करने लगा और नए बस स्टैंड की ओर चला गया। उक्त व्यक्ति के द्वारा गाली-गलौज की गई तो उसे गुस्सा आ गया तो पीछा करते हुए अनिल टायर के सामने पहुंचा जंहा उसे रोककर गाली देने का कारण पूछा तो पुनः दोनों के बीच विवाद होने लगा, इसी दौरान सड़क में पड़ा एक पत्थर उठाया और उसके सिर पर पटक दिया , पत्थर लगते ही वह जमीन में गिरा तो उसके ऊपर और कई पत्थरों से वार किया तो वह नाली में चला गया। जिसके बाद वह मौके से नए बस स्टैंड की तरफ चला गया। कुछ समय के बाद लौट कर आया तो देखा कि उक्त युवक की मौत हो चुकी थी ,जिससे वह डर गया और मृतक के कपड़े जूते और उसके जेब में रखा कुछ कागजात निकाला और आग लगाकर जला दिया और वहां से अपने घर चला गया। मृतक की नहीं हुई शिनाख्त गौरतलब है कि उक्त व्यक्ति को पहले पुलिस विक्षिप्त मानते हुए कह रही थी कि आसपास अक्सर देखा जा रहा था, लेकिन कोई साक्ष्य न मिलने के चलते मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जिसका पुलिस पोस्टमार्टम कराने के बाद शव का अंतिम संस्कार करवा दिया है, आरोपी सलाखों के पीछे है लेकिन मृतक की शिनाख्त ना होने के चलते पुलिस अभी भी शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। वर्जन विगत दिनों अमहिया थाना क्षेत्र के पीके स्कूल के सामने नाली में एक शव मिला था, जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मौत होना पाया गया है, शहर में लगे सीसीटीवी कैमरो के आधार पर हत्या के आरोपी करण सोधिया को गिरफ्तार कर लिया गया है, पूछताछ में उसने हत्या करना कबूल कर लिया है, मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। प्रतिभा शर्मा नगर पुलिस अधीक्षकReplyForward | |