पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट बोलेरो चढ़ा कर हत्या का प्रयास

जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट

मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत माजन गांव की घटना

Virat24news, रीवा। पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, इसी दौरान एक पक्ष ने बोलेरो गाड़ी चढ़ा कर हत्या करने का प्रयास किया, जिसमें 2 व्यक्तियों को चोट पहुंची है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार शरद तिवारी पिता बृजेंद्र तिवारी उम्र 20 वर्ष निवासी माजन थाना मंनगमा ने शिकायत दर्ज कराई है कि 27 अक्टूबर की रात्रि करीब 8,30 बजे घर के सामने आकर लाला पिढीहा गाली गलौज दे रहा था, विरोध करने पर उसके साथी पंकज , रिंकू पीड़िया डंडा लेकर पहुंचे और मारपीट करने लगे। इसी दौरान गाली गलौज और शोर-शराबा सुनकर उसकी मां और पिता बाहर निकले तो उनके ऊपर बुलेरो चढ़ा कर हत्या का प्रयास किया गया। घटना में घायल की मां और पिता को चोट पहुंची है। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और बीच बचाव किया है। विवाद की वजह पुराना जमीनी विवाद बताया जाता है। पुलिस 294, 323, 279, 337,506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

00000000000000000000

माता पिता के हत्यारों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाई की मांग

Virat24news रीवा। चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत दादर गांव में विगत 3 अक्टूबर को पुराने जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने पति पत्नी की हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने घर के 8 सदस्यों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर 6 को हिरासत में ले लिया है ,जबकि दो फरार बताए जाते हैं ,वहीं मृतक के पुत्र धर्मेंद्र पांडेय ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाई की मांग की है। बताया जाता है कि हत्या करने वालों में अजीत पांडेय लंबे समय से बंनकुइया में विस्फोटक पदार्थों की सप्लाई करता था ,घटना के बाद पुलिस ने विस्फोट करने वाले जंगलेटर, ट्रैक्टर ,ट्राली व कंप्रेसर आरोपियों के घर से जप्त किया था, लेकिन उनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कोई कार्यवाई नहीं की गई है। मृतक के पुत्र ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि अगर आरोपियों के घर की तलाशी ली जाए तो उनके घर में अभी भी विस्फोटक सामग्री बरामद हो सकती है ,क्योंकि हत्या की वजह जमीनी विवाद और उनकी जमीन पर अवैध उत्खनन करना ही बताया जा रहा है। वही दो फरार आरोपी अमरजीत पांडेय एवं प्रदीप पांडेय की गिरफ्तारी की मांग भी मृतक के पुत्र के द्वारा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *