अतिक्रमण हटाने पहुंचे पुलिसकर्मियों को स्थानीय लोगों ने खदेड़ा

अतिक्रमण हटाने पहुंचे पुलिस प्रशासन को अतिक्रमणकारियों ने दौड़ाया
हनुमना थाना की गाड़ी में की तोड़फोड़।

विराट24न्यूज़, रीवा । शाहपुर थाना क्षेत्र के खटखरी चौकी अंतर्गत देवरा गांव में शासकीय जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया था, जिसे हाल ही में प्रशासन ने गौशाला निर्माण कराने के लिए खाली करा लिया था। उसी जमीन के कुछ हिस्से को आदिवासियों को बसाने के लिए ऐलान किया गया था, खाली हुई जमीन पर सैकड़ों आदिवासियों ने कब्जा करने का प्रयास किया और बिरसा मुंडा की मूर्ति स्थापित कर झुग्गी झोपड़ी तान दी । जिसे गुरुवार को पहुंचे पुलिस प्रशासन ने हटा दिया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने पुलिस टीम को जमकर दौड़ाया और हनुमना थाना प्रभारी की गाड़ी के साथ तोड़फोड़ कर दी। पुलिस उपद्रव करने वालों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला पंजीबद्ध कर लिया है और उत्पात मचाने वालों की पहचान कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के देवरा गांव में 19 एकड़ शासकीय जमीन पड़ी थी, जिसमें 13 एकड़ जमीन गौशाला के लिए आवंटित की गई है जबकि 5 एकड़ जमीन आदिवासियों के लिए दी गई है, लेकिन आदिवासियों के द्वारा पूरी जमीन में झुग्गी झोपड़ी तानकर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था, जिसे गुरुवार को हटाने शाहपुर, मऊगंज ,हनुमना ,लौर, नईगढ़ी का पुलिस बल प्रशासन के साथ पहुंचा था, जहां पहले अतिक्रमण कारी विरोध कर रहे थे, जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो अतिक्रमण कारी बिरसा मुंडा की मूर्ति हटाने के लिए राजी नहीं हो रहे थे, पुलिस ने बिरसा मुंडा की मूर्ति को जप्त कर थाना ले जाने लगी इसी दौरान सैकड़ों अतिक्रमण कारी पुलिस पर धावा बोल दिया, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस किसी तरह से मूर्ति को गाड़ी में लोड कर थाना ले गई, इसी दौरान उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दिया, जिसमें गाड़ी का कांच क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस के द्वारा पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई थी जिसके आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर रही है।

वर्जन

शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरा गांव में प्रशासन अतिक्रमण हटाने गया था जहां पुलिस बल भेजा गया था, स्थानीय लोगों ने बिरसा मुंडा की फोटो स्थापित कर झुग्गी झोपड़ी तान दी थी, जिसे पहले लेना नहीं चाहते थे, जब पुलिस जप्त कर थाना ले जाने लगी तो पुलिस के साथ छीना झपटी की है इसी दौरान किसी ने गाड़ी पर पत्थर मारा है मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है स्थिति नियंत्रण में है।

शिव कुमार वर्मा एडिशनल एसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *