
किसानों को गेंहू उपार्जन के लिए जागरूक करने के निर्देश
रीवा. अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री ने उप संचालक कृषि तथा अन्य अधिकारियों को किसानों को उपार्जन के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिले भर में एक अप्रैल से निर्धारित खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत किसानों से गेंहू का उपार्जन किया जा रहा है। विभिन्न कारणों से खरीदी केन्द्रों में गेंहू की आवक गत वर्षों की तुलना में कम है।
शासन द्वारा गेंहू उपार्जन के लिए अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई है। इस तिथि के बाद गेंहू का उपार्जन नहीं किया जाएगा। कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तथा किसान मित्र किसानों को समय पर स्लॉट बुक करके गेंहू का उपार्जन कराने के लिए जागरूक करें। उपार्जन के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से किसानों को बल्क एसएमएस भेजें।