किशोरी के साथ दुष्कर्म आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।
Virat24news ,रीवा। चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है ,आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर दिया ,जिसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि आरोपी बब्बू साकेत पिता रामधनी साकेत निवासी चोरहटी ने घर में अकेली पाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था, पीड़िता ने मां के घर वापस आने पर पूरी घटना बताई जिसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए नवस्ता चौकी में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अंकिता मिश्रा ने पीड़िता का बयान लेकर मामला दर्ज किया और आरोपी को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी, जन्हें कुछ ही घंटों के बाद सफलता मिली और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया । पकड़े गए आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म पास्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
00000000000000
शिक्षा बात को लेकर दो भाइयों के बीच मारपीट काउंटर मामला दर्ज
Virat24news रीवा ।जमीनी विवाद में सगे भाई एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए देखते ही देखते दोनों पक्षों से महिला पुरुष एक दूसरे पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो पहुंचकर बीच-बचाव किया, दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर लिया है, वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है। घटना गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के सहीजना गांव की बताई जाती है । मिली जानकारी के अनुसार शत्रुघ्न प्रसाद तिवारी पिता राम प्रताप तिवारी और उनके भाई नरेंद्र तिवारी के बीच हिस्सा बाट को लेकर विवाद चल रहा था ,कहासुनी से शुरू हुई बातचीत गाली गलौज तक पहुंच गई और इसी दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे पर मारपीट की। घटना में शत्रुघ्न और नरेंद्र दोनों घायल हुए हैं फिलहाल पुलिस काउंटर मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है । पुलिस ने शत्रुघ्न प्रसाद तिवारी की शिकायत पर राजेंद्र तिवारी पिता रामस्वरूप तिवारी दिनेश तिवारी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है, जबकि नरेंद्र तिवारी की शिकायत पर शत्रुघ्न तिवारी ,सुशांत तिवारी और रानी तिवारी के खिलाफ मारपीट जान से मारने की धमकी देने का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
000000000
मोबाइल और नगदी छीनकर भागे बदमाश।
Virat24news, रीवा ।मऊगंज थाना क्षेत्र में दिनोंदिन अपराध बढ़ता जा रहा है, लेकिन अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है ।ताजा मामला थाना क्षेत्र के उमरी माधव गैस एजेंसी के सामने का बताया जाता है ।जहां वाहन चालक के साथ दो बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों के द्वारा 700 नगदी और मोबाइल छीन कर फरार हो गए। घटना की जानकारी पीड़ित ने पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और पीड़ित की शिकायत पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। बताया जाता है कि रामा रावत पिताश्रीपति रावत उम्र 31 वर्ष निवासी खुरचुमा थाना चितरंगी जिला सिंगरौली वाहन लेकर मऊगंज की तरफ आ रहा था जैसे ही गैस एजेंसी के पास पहुंचा तभी रास्ते में शाहरुख खान निवासी मऊगंज अपने साथी के साथ मिला और युवक के साथ मारपीट कर नगदी और उसका मोबाइल छीन लिया, फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया।
000000000000000
अवैध रूप से बालू परिवहन करने वाले दो ट्रैक्टर जब्त चोरी और खनिज अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज।
Virat, रीवा। सोहागी पुलिस ने सोनौरी मंडपिया के पास घेराबंदी कर दो ट्रैक्टरो को जप्त किया है। बताया जाता है कि उक्त टैक्टर चोरी की बालू लेकर बिक्री के लिए ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर सोहागी थाना प्रभारी निशा खूथा ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी की और दो ट्रैक्टर को को टाली सहित जप्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस 379, 414 और खनिज अधिनियम की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। पकड़े गए ट्रैक्टर चालक संजय आदिवासी पिता छोटेलाल आदिवासी उम्र 25 वर्ष निवासी बड़ोखर थाना कोरांव प्रयागराज और ट्रैक्टर मालिक हंसराज सिंह निवासी भोगन थाना कोरांव जिला उत्तर प्रदेश के बताए जाते हैं, जिसके कब्जे से स्वराज ट्रैक्टर क्रमांक यूपी डीआर 70 7363 टाली सहित जप्त किया गया है ।वहीं दूसरी कार्यवाई में पुलिस ने ट्रैक्टर क्रमांक यूपी 70 एमवाई 5181 को टाली सहित जप्त किया है जिसके चालक श्याम नारायण कोल पिता विशंभर कोल उम्र 25 वर्ष और ट्रैक्टर मालिक देवेंद्र कुमार पटेल पिता हरि कृष्ण पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी बड़ोखर थाना कोरांव के खिलाफ कार्यवाई की है ,सोहागी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाई से बालू तस्करों में हड़कंप मच गया।
0000000
दहेज के लिए नवविवाहिता को आत्महत्या के लिए विवश करने वाले आरोपी गिरफ्तार।
Virat24news रीवा। दहेज के लिए नव विवाहिता को ससुराल वालों ने इतना प्रताड़ित किया कि उसने विवश होकर आत्महत्या कर लिया, जिसकी जांच सीएसपी रीवा के द्वारा की गई, जिसमें आरोपियों को दोषी पाया गया। आरोपियों के खिलाफ 304 ,498 दहेज प्रताड़ना अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना चोरहटा थाना क्षेत्र की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर कि सुबह राजकुमारी गोस्वामी पति आकाश गोस्वामी उम्र 24 वर्ष निवासी रहठ थाना चोरहटा ने आत्महत्या कर लिया था, जिसकी जांच सीएसपी सच्चिदानंद प्रसाद कर रहे थे, पुलिस ने दोषी पति आकाश गोस्वामी, ससुर श्रीनिवास गोस्वामी, सांस राधा गोस्वामी, जेठ शुभ गोस्वामी और ननद खुशी गोस्वामी को दोषी पाया जिन्हें हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश कर दिया है।
000000000000
एजी कॉलेज की छात्रा ने हॉस्टल में फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
Virat24news, रीवा ।एजी कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब हॉस्टल में रह रही छात्रा के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी हुई। आनन-फानन में पूरा स्टाफ मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद पंचनामा कार्यवाई की और परिजनों को सूचना दिया है। पुलिस द्वारा एफएसएल टीम को बुलाकर मौका मुआयना कराकर अहम साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल छात्रा के शव को संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है, जिसका पोस्टमार्टम मंगलवार को परिजनों के पहुंचने के बाद किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार एग्रीकल्चर बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा शम्भावना सोलंकी निवासी खरगोन अपने रूम पार्टनर के साथ कालेज परिसर में संचालित सरोजिनी नायडू कन्या छात्रावास के रूम नंबर 19 में रह रही थी। सोमवार की सुबह करीब 10 बजे छात्रा की रूम पार्टनर कॉलेज चली गई लेकिन थी। छात्रा हॉस्टल में ही रुकी थी, रूम पार्टनर दोपहर लौटकर हॉस्टल पहुंची तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई ,उसने देखा कि भावना अपने दुपट्टे से पंखे में फांसी का फंदा लगाकर लटक रही थी ,जिसे देखकर वह चीख उठी और अपने कालेज प्रबंधन को सूचना दी, मौके पर पहुंचे कालेज प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे सिविल लाइन थाना प्रभारी अवनीश पांडेय ने मौका मुआयना किया और एफएसएल टीम को बुला कर साक्ष्य जुटाए हैं। बताया जाता है कि पुलिस के द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गई है, सूचना पाते ही परिवार के लोग रीवा के लिए रवाना हो गए जो देर रात तक रीवा पहुंचेंगे जिसके बाद छात्रा का पोस्टमार्टम किया जाएगा। छात्रा ने किन कारणों के चलते आत्मघाती कदम उठाया है इसकी जानकारी नहीं हो पाई है, परिजनों के रीवा पहुंचने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
00000000000
नहर में डूबे किशोर का मिला शव
Virat24news, रीवा । नहर में डूबे किशोर के शव को एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब 10 बजे खोज निकाला । किशोर का शव घटनास्थल से 1 किलोमीटर दूर बरामद हुआ है, जिसका पंचनामा कार्यवाई कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। गौरतलब है कि सोमवार की शाम करीब 4 बजे अपने दोस्तों के साथ बकरी चराने निकले अभिषेक नट पिता अनुराग नट उम्र 11 वर्ष खेलने के बाद हाथ पैर धोने नहर में पहुंचा था जो तेज बहाव के चलते बह गया था। जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची नवस्ता चौकी प्रभारी अंकिता मिश्रा ने एनडीआरएफ टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था ,कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दूसरे दिन करीब 10 बजे किशोर के शव को बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
0000000000000
पति ने पत्नी के ऊपर किया गड़ासे से हमला
एक पैर हुआ जख्मी आरोपी गिरफ्तार
Virat24news रीवा ।गुजरात में रहकर कमाई करने वाली पत्नी लौटकर ससुराल पहुंची तो पति के साथ कुछ कहासुनी हुई, इसके बाद वह पत्नी को लेकर खेत पहुंचा और छिपाकर रखे गड़ासे से उसके पैर में ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे महिला का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया, महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग निकला, घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के सेदुरा गांव की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार लल्ली कोरी पति रामकलेश कोरी उम्र 30 वर्ष गुजरात में रहकर कमाई करती थी, विगत दिनों वह ग्रह ग्राम आई जिसे पतिराम कलेश सोमवार को खेत लेकर पहुंचा और योजनाबद्ध तरीके से छिपाकर रखे गढ़ासे से उसके पैर में हमला कर दिया। बताया जाता है कि आरोपी भी एक हाथ से दिव्यांग है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी ने पत्नी के पैर में किन कारणों के चलते हमला किया है पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रही है, वही महिला का गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
00000000000
पुलिस प्रशिक्षण शाला में 91 वां दीक्षांत समारोह संपन्न
परेड समारोह में देखने को मिला नवाचार
Virat24 ,रीवा। पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा में नव आरक्षकों का 91 वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में एक नवाचार देखने को मिला, जिसमें विश्व पीड़ा की वेदना से रीवा को रूबरू कराने हेतु जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, ओजोन लेयर डिप्लिशन आदि संवेदनशील मुद्दों को दीक्षांत परेड समारोह का मुख्य थीम बनाकर इस समारोह को सम्पन्न कराया गया। पीटीएस के पूरे परिसर के चप्पे-चप्पे पर पर्यावरण संरक्षण से सम्बन्धित संदेश के साथ बैनर, पोस्टर लगाये गए थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी इसी थीम का अनुसरण करते हुए प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रदूषित पर्यावरण को विशुद्धि निमित्त जागरूक करने हेतु समाधान कारक स्लोगन लगाये गये। इसी तारतम्य में मुख्य अतिथियों को भी उपहार स्वरूप पौधे सप्रेम भेंट किये गये। इस प्रकार वैश्विक समस्या की प्रतिबद्धता के लोगो एवं मोटो के साथ पीटीएस रीवा में 91 वॉ नव आरक्षक बैच का दीक्षांत परेड समारोह मुख्य अतिथि माननीय विजय कटारिया अतिरिक्त महानिदेशक (कल्याण) पुलिस मुख्यालय भोपाल की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आयुक्त रीवा संभाग, अनिल सुचारी, डीआईजी अनिल कुशवाह, पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन उपस्थित रहे ।दर्शकदीर्घा में भारी संख्या में गणमान्य नागरिक, नव आरक्षकों के परिजन और पीटीएस0के कर्मचारी उपस्थित रहे।
पुलिस प्रशिक्षण शाला, के 91 वॉ नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र 2019-20 का दीक्षांत परेड समारोह दिनांक शोमवार को अत्यंत ही भव्यता पूर्वक सम्पन्न हुआ। दीक्षांत परेड समारोह के मुख्य अतिथि विजय कटारिया को प्रशिक्षु नव आरक्षकों द्वारा सर्वप्रथम सलामी दी गयी। तत्पश्चात माननीय मुख्य अतिथि द्वारा निरीक्षण वाहन में सवार होकर पीटीएस पुलिस अधीक्षक तथा परेड के कमाण्डर प्रशिक्षु नव आरक्षक मुकेश लिल्हारे के साथ सम्पूर्ण परेड का निरीक्षण किया गया। इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज तथा पुलिस ध्वज को साक्षी मानकार सभी 537 प्रशिक्षु नव आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण शाला द्वारा भारत के संविधान तथा पुलिस आचरण संहिता के प्रति श्रद्धा और सत्य निष्ठा की शपथ दिलायी गयी। इसके बाद परेड द्वारा मार्च पास्ट का भव्य प्रदर्शन किया गया। परेड के कमाण्डर मुकेश लिल्हारे तथा टू-आई.सी. भूपेन्द्र पटले के नेतृत्व में परेड 10 प्लाटूनों के कॉलम में मंच के सामने से मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए गुजरी। मुख्य अतिथि द्वारा बैच के सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति-पत्र तथा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया । सत्र का सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थी होने का गौरव नव आरक्षक सचिन पटेल जिला अनूपपुर को प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षु नव आरक्षकों को संबोधित करते हुए अपने बहुमुखी प्रशिक्षण का उपयोग पुलिस की नवीनतम कार्य प्रणाली में करते हुए समाज की सेवा करने का संदेश दिया गया। मुख्य अतिथि द्वारा नव आरक्षकों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी ।
कॉफी टेबल बुक का हुआ विमोचन
कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि कटारिया द्वारा पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा की कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया गया। प्रशिक्षु नव आरक्षकों द्वारा अत्यंत प्रभावी ढंग से निष्क्रमण की कार्यवाई की गयी। आभार प्रदर्शन एवं अतिथियों के स्वल्पाहार के साथ दीक्षांत परेड समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री कटारिया ने कहा की बहुत समय के बाद वह रीवा आए हैं, पहले के रीवा और वर्तमान में बहुत बदलाव है। श्री कटारिया ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि इस दीक्षांत समारोह में जो नव आरक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर निकल रहे हैं उनमें से ज्यादा ग्रेजुएट है ,यह मध्य प्रदेश पुलिस के लिए अच्छी बात है, नई टेक्नोलॉजी के साथ योग्य पुलिसकर्मी मध्य प्रदेश पुलिस में शामिल हो रहे हैं।
फ़ोटो
00000000
महिला डेक्स प्रभारियों व स्टाफ का पुलिस कंट्रोल रूम में एक दिवसीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण
Virat24news ,रीवा ।महिला डेक्स प्रभारियों व स्टाफ का पुलिस कंट्रोल रूम में एक दिवसीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिसकर्मियों को कंट्रोल रूम में प्रशिक्षण के दौरान घरेलू हिंसा अधिनियम से जुड़े प्रमुख प्रावधान एवं चुनौतियां एवं संसाधन एवं समाधान महिला डेक्स हेल्प के कार्य एवं दायित्व से संबंधित एसओपी रेफरल फार्म, टैबलेट आदि संबंधित कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। घटना स्थल से भौतिक साक्ष्य संकलन एवं पैकेजिंग एवं गुड प्रैक्टिस और केस स्टडी के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्याख्याता के रूप में आरपी शुक्ला वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी स्टेट फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के द्वारा घटनास्थल से भौतिक साक्ष्य संकलन एवं पैकेजिंग के विषय पर व्याख्यान दिया गया, एसडीओपी सिरमौर पीएल परस्ते द्वारा महिला हेल्पडेस्क के कार्य एवं दायित्व रेसलर फार्म एसओपी महिला डेक्स की अवधारणा के बारे में व्याख्यान दिया गया, इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महिला संबंधित अपराध से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों के कौशल एवं अनुसंधान में गुणवत्ता लाने हेतु आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन मौजूद रहे।
00000000