होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा का 74 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न

होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा का 74 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न

Virat24news,रीवा। जिला होमगार्ड कार्यालय परिसर में होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा का 74 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर इलैया राजा टी एवं नगर निगम कमिश्नर मृणाल मीणा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा परेड की सलामी ली गई, बाद में जिले की सुप्रसिद्ध लोक गायिका डॉक्टर आरती तिवारी द्वारा कोरोनावायरस से बचने के लिए बघेली लोकगीत के माध्यम से संदेश दिया गया।


कार्यक्रम के आयोजक संभागीय सेनानी होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा अपूर्व शुक्ला जिला सेनानी डॉ मधु राजेश तिवारी रहे, मंच संचालन की जिम्मेवारी प्लाटून कमांडर विकास पांडेय द्वारा संभाली गई, कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश एंगल, चंद्रबलि तिवारी ,आरबी सिंह ,पिसी पुष्पेंद्र चंदेल एवं संभागीय कार्यालय से अखंड सिंह गोपाल एवमं गोपाल प्रसाद गौर एवम समस्त होमगार्ड कर्मचारी, जवान, रिटायर्ड कर्मचारी, अधिकारी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

00000000000000000000

चोरी के संदेही हिरासत में

Virat24news, रीवा। बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ललपा तलाब स्थित आधा दर्जन दुकानों में चोरी का प्रयास किया गया था, जिसमें एक सोने चांदी की दुकान और कपड़े की दुकान में बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया था। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी, इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस दो सतिर बदमासो को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि दोनों आरोपी थाना क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूमते हुए पकड़े गए पकड़े गए है। युवकों में मनीष कोल उर्फ कोको और विक्रम कोल उर्फ जोजो बताए जाते हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

000000000000000000000

पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट काउंटर मामला दर्ज

Virat24news, रीवा। पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई, बीच-बचाव करने पहुंचे अधेड़ के साथ भी एक पक्ष ने मारपीट कर दिया। जिसकी शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर लिया है। घटना मऊगंज थाना क्षेत्र के पटपरी गांव की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार रामरति साकेत पति बैजनाथ साकेत उम्र 60 वर्ष का गांव के मोती लाल प्रजापति के साथ जमीनी विवाद चल रहा था ,इसी दौरान दोनों के बीच शुरू हुई कहासुनी मारपीट में पहुंच गई । बीच-बचाव करने पहुंचे भैयालाल प्रजापति पिता हीरालाल प्रजापति उम्र 47 वर्ष के साथ विवाद कर रहे बैजनाथ साकेत रमेश साकेत ने मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में घायल भैया लाल प्रजापति ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया है, वहीं दूसरे पक्ष से रामरति साकेत ने मारपीट करने वाले मोती लाल प्रजापति, दिनेश प्रजापति, पुष्पेंद्र प्रजापति उर्फ पप्पू और संदीप प्रजापति उर्फ राजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है।

0000000000000000000

मानसिक रूप से कमजोर किशोर लापता

Virat24news, रीवा। मानसिक रूप से कमजोर किशोर घर से लापता हो गया, जिसकी गुमसुदगी परिजनों के द्वारा थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस कुशवाहा पिता रामाश्रय कुशवाहा उम्र 11 वर्ष रविवार को अचानक घर से लापता हो गया ,आसपास तलाश करने पर जब कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि किशोर मानसिक रूप से कमजोर है।

000000000000000000

नशीली कफ सिरप के साथ दो युवक पकड़ाए

Virat24news, रीवा। पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत सगरा पुलिस दो युवकों को नशीली कफ सिरप की बिक्री करते गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों में एक किशोर बताया जाता है, पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी थाना क्षेत्र के बगदरा बगीचे में दो युवक नशीली कफ सिरप बिक्री कर रहे हैं, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ओंकार तिवारी ने घेरा बन्दी कर युवको को हिरासत में ले लिया जिनकी तलासी लेने पर 13 सीसी कफसीरप बरामद हुई है। पकड़े गए युवकों में नीरज कोल पिता राम सिपाही कोल उम्र 20 वर्ष निवासी इटहा तथा एक किशोर बताया जाता है, दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के मामला पंजीबद्ध किया गया है।

00000000000000000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *