सेल्समैन के हत्यारे 24 घंटे के बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर आठ थाना प्रभारियों के नेतृत्व में गठित टीमें छान रही खाक हत्या और डकैती का मामला दर्ज virat24रीवा । कपड़ा व्यापारी के सेल्समैन की हत्या के 24 घंटा बीतने के बाद भी बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस नाकेबंदी कर बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी का दावा कर रही है। लेकिन जिस तरह से 24 घंटे के अंदर पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं मिला है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस कितना जल्द बदमाशों तक पहुंच पाएगी। हालांकि घटना स्थल का मौका मुआयना करने पहुंचे आईजी ने आठ थाना प्रभारियों के नेतृत्व में 8 टीमें गठित की हैं, जो रीवा, सतना, सीधी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। वहीं पुलिस सेल्समैन के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। गौरतलब है कि मंगलवार की रात्रि करीब 10 बजे स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 टीए 1389 सवार कपड़ा कंपनी में सेल्समैन के पद पर तैनात अरविंद तिवारी निवासी अरगट थाना रामनगर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी , आपको बता दें कि व्यापारी जबलपुर से मार्केटिंग करने27 फरवरी को सिहोरा, कटनी, सतना होते हुए रीवा पहुंचे थे ,जहां से मंलवार की रात्रि 10 बजे चालक सुशील रजक तथा अनमोल दहिया निवासी कांचघर जबलपुर के पास के साथ सेल्स मैन अरविंद तिवारी अरगट जा रहे थे, कार खबर जैसे ही गोविंदगढ़ तालाब के पास पहुंचे उसी समय दो मोटरसाइकिल में सवार पांच डकैतों ने कार को रोककर लूट की वारदात को अंजाम दिया था, विरोध करने पर आगे की सीट में बैठे अरविंद तिवारी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी, जिसके आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। आईजी ने किया मौका मुआयना घटना के दूसरे दिन रीवा आईजी उमेश जोगा ,डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, गोविंदगढ़ पहुंचे जहां घटना स्थल का मौका मुआयना करने के बाद बदमाशों की तलाश में लगी टीम को दिशा निर्देश दिया है। आपको बता दें कि घटना की रात ही पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह और एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा गोविंदगढ़ पहुंचे गए थे। जहां मृतक के साथियों के साथ पूछताछ कर बदमाशों को पकड़ने के लिए घेरा बंदी करवाई थी। आठ थाना प्रभारियों के नेतृत्व में गठित की गई टीम आईजी के निर्देश पा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने आठ थाना प्रभारियों के नेतृत्व में टीम गठित की है जिसमें निरीक्षक सुनील गुप्ता थाना प्रभारी समान, शिव पूजन मिश्रा थाना प्रभारी चौरहटा, शिवपूजन सिंह बिसेन थाना प्रभारी विश्वविद्यालय, शिवा अग्रवाल थाना प्रभारी अमहिया, अरविंद सिंह राठौर थाना प्रभारी गुढ़, मृगेंद्र सिंह थाना प्रभारी रायपुर कर्चुलियान और थाना प्रभारी गोविंदगढ़ की टीमें सीमा से लगे सतना सीधी के जिले के सभी थाना प्रभारियों के सहयोग से बदमाशों की तलाश कर रही है।
वारदात के बाद मुकुंदपुर की तरफ भागे थे बदमाश प्रत्यक्षदर्शी वाहन चालक सुशील रजक की माने तो जिस समय बदमाशो ने डकैती डाली और उनके साथी की हत्या की उसके कुछ क्षण बाद ही सामने से एक इनोवा कार आई जिसकी लाइट पड़ते ही बदमाश मुकुंदपुर की तरफ भागे थे ,जिससे माना जा रहा है कि बदमाश गोलंबर तिराहे से धोबहट अमीन के रास्ते भागने में सफल हुए हैं ,जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है, वही साइबर की मदद से वारदात स्थल पर एक्टिव मोबाइलों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
| | |