सीधी से लाई गई शराब की खेप पकड़ाई
एक आरोपी गिरफ्तार दो की पुलिस कर रही तलाश
विराट24न्यूज़, रीवा । अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और परिवहन के खिलाफ पुलिस का कार्यवाई अभियान जारी है। मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस ने कार को जप्त किया है, जिसमें 18 पेटी देसी शराब बरामद की गई है। कार चालक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ,उक्त शराब सीधी जिले से रीवा में खपाने के लिए लाई गई थी ,पकड़े गए आरोपी की पहचान शिवेंद्र साकेत के रूप में हुई है ,जबकि फरार आरोपियों में लकी साकेत और सनी वर्मा निवासी तरहटी बताए जाते हैं ,जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एमपी 17 बी3853 मारुति कार में शराब की खेप चोरहटा होते हुए शहर पहुंचने वाली है । सूचना मिलते ही घेराबंदी की और उक्त कार को ट्रांसपोर्ट नगर में रोक लिया, जिसकी तलाशी लेने पर 18 पेटी शराब बरामद की गई , पकड़े गए युवक की पहचान शिवेंद्र साकेत के रूप में हुई है । सिविल लाइन पुलिस आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है और मुख्य शराब तस्कर सनी वर्मा और लकी साकेत की तलाश कर रही है।
000000000000000000
