सीधी पेशाब कांड: पीड़ित ने कही ऐसी बात कि मच गया हड़कंप, छा गया सनाका!
सीधी पेशाब काण्ड के पीड़ित दशमत रावत ने एक ऐसी बात कह दी है कि चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। आम आदमी से लेकर प्रशासन तक के हाथ पाँव फूल गए है। दरअसल पीड़ित ने कहा है कि, ‘प्रवेश शुक्ला गांव के पंडित हैं, उन्हें छोड़ दें’I
साथ ही कहा है कि वो नहीं चाहता है कि अब प्रवेश शुक्ल या किसी पर कोई भी कार्यवाही हो। अब ये बाते सुनकर तरह तरह कि बातें सामने आ रही है कि आखिर ऐसी बात पीड़ित क्यों कह रहा है? क्या पीड़ित किसी दबाव में है ?
अब देखने वाली बात तो यह होगी कि पीड़ित के इस कथन के बाद आखिर प्रशासन क्या कदम उठाता है? खुद प्रदेश के मुखिया जो अब पीड़ित के दोस्त बन गए है वो आखिर पीड़ित की इस इच्छा को लेकर क्या कुछ करते और कहते है ?
बहरहाल अब मामला कानून की हद में है, मामला पंजीबद्ध हो गया है और कोर्ट पहुंच गया है, आरोपी गिरफ्तार हो चुका है।
ऐसे में देखने वाली बात होगी कि आखिर पीड़ित की इस इच्छा के बाद क्या कदम उठाये जाते है? सत्ता पक्ष क्या करता है? विपक्ष क्या करता है?