
सीएम शिवराज ने की घोषणा – सागर में सौ करोड़ की लागत से बनेगा भव्य संत रविदास मंदिर।
संत रविदास महाकुंभ में सीएम ने 291 करोड़ 25 लाख रुपए लागत की शाहगढ़-बंडा समूह जल प्रदाय योजना का किया भूमिपूजन।
संत रविदास महाकुंभ में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर करीब एक बजे पहुंचे। सीएम शिवराज ने यहां शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन, आरती तथा कन्यापूजन के साथ संत रविदास महाकुंभ का शुभारंभ किया।
इसके उपरांत सीएम ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा व प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के साथ मिलकर 291 करोड़ 25 लाख की लागत की शाहगढ़-बंडा समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत, स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा भी शामिल हुए।
सीएम ने “संत रविदास महाकुंभ” में पधारे विभिन्न साधु-संतों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और समरसतापूर्ण, समृद्ध व विकसित मध्यप्रदेश के संकल्प की सिद्धि के लिए आशीर्वाद लिया। सीएम शिवराज ने घोषणा की कि सागर में 100 करोड़ रुपये की लागत से संत रविदास का भव्य मंदिर बनाया जाएगा।