विराट कोहली के बारे में कुछ बातें जो आप नहीं जानते !

विराट कोहली के बारे शायद ही जानते होंगे ये बात,इसलिए उन्हें कहा जाता था सचिन तेंदुलकर का उत्तराधिकारी

विराट कोहली को बचपन में उनके कोच अजीत चौधरी ने एक निकनेम दिया था और वह निकनेम चीकू था।

अभी भारतीय खिलाड़ियों में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट के नाम है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच में 52 गेंदों पर 100 रन बनाए थे।

विराट कोहली टैटू के शौकीन हैं। उन्होंने चार बार टैटू बनवाएं हैं। समुराई यौद्धा वाला टैटू उन्हें सबसे अधिक पसंद है।

2006 में रंजी ट्रॉफी के एक खास मैच में कर्नाटका के विरुद्ध खेलते वक्त उनके पिता प्रेम कोहली का निधन हो गया था। फिर भी उन्होंने टीम को नहीं छोड़ा और दिल्ली की तरफ से अपना रंजी पदार्पण किया।

कोहली अपने फैशन सेंस के लिए भी जाने जाते हैं। उनका नाम 10 बेहतरीन कपड़े पहनने वाले आदमियों में शामिल हैं। इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का नाम भी शामिल है।

अभी वे एक दर्जन से भी ज्यादा ब्रांड्स के लिए प्रचार करते हैं। माना जाता है कि वह खास ‘विसल्स’ क्लब जिसमें 100 रुपए से ज्यादा के ब्रांड्स का प्रचार करने वाले खिलाडी शामिल हैं का भी हिस्सा हैं।

विराट की लड़कियों में लोकप्रियता गजब की है। उन्हें खून से लिखे प्रेम पत्र मिलना बहुत सामान्य बात है।

विराट कोहली कम उम्र में करिश्मा कपूर को पसंद करते थे।

विराट को स्वादिष्ट खाना पसंद है जब वे दुनिया में कहीं भी यात्रा करते हैं। घर होने पर उन्हें अपनी मम्मी के हाथों की बनी मटन बिरयानी और खीर पसंद है।

2013 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के हाथों से उन्हें अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त हुआ था।

सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना के अलावा विराट ही अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने 22वें जन्मदिन से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना शतक पूरा कर लिया था।

23 साल की उम्र में विराट कोहली ने ICC का क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब 2012 में जीता था।

विराट कोहली अकेले टीम इंडिया के एकमात्र सदस्य थे, जिन्होंने फिल ह्यूजेस के अंतिम संस्कार में भाग लिया था।

विराट कोहली अपने नाम से गरीब बच्चों के लिए एक संस्था चलाते हैं। जिसका नाम विराट कोहली फाउंडेशन है।

विराट कोहली भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान थे जब यह टीम 2008 में अंडर-19 का वर्ल्ड कप जीती थी। 

https://www.virat24news.com/?p=7356

by Adarsh Mishra @ ‘VIRAT24’ News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *