विधायक शुक्ल ने रीवा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को क्या नई सौगात दी, पढ़िए इस महत्वपूर्ण खबर में…

आयुष्मान कक्ष लोकार्पित

रीवा . सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीजों को सुलभ सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से चिकित्सालयीन प्रवेश द्वार के समीप आयुष्मान कक्ष स्थापित किया गया, जिससे कि उपचार हेतु आने वाले मरीजों को आयुष्मान योजना के लाभ हेतु अन्यत्र भटकना न पड़े।

भारत शासन की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के सुचारू संचालन हेतु सर्वसुविधायुक्त काउंटर का लोकार्पण राजेन्द्र शुक्ल विधायक रीवा  एवं पूर्व मंत्री द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विधायक एवं पूर्व मंत्री शुक्ल द्वारा चिकित्सालय संचालन एवं भविष्य हेतु क्रियान्वित कार्यक्रमों की रूपरेखा के संबंध में संबंधित अधिकारियों व चिकित्सकों से चर्चा की गई। उन्होंने चिकित्सालय में आने वाले प्रतिमाह औसतन विभागवार मरीजों की प्रदान की जा रही उत्कृष्ट चिकित्सकीय सेवाओं एवं मरीजों को नवीन चिकित्सकीय सुविधायें प्रदान किये जाने के लिये अतिरिक्त प्रयासों की जानकारी ली। इस अवसर पर विधायक ने चिकित्सकीय उपचारों के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की तथा कहा कि भारत शासन की गरीब वर्गों के उपचार हेतु चलाई जा रही महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना के कार्यान्वयन में सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय ने रिकार्ड उपलब्धि अर्जित करते हुये पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित किया है।

चिकित्सालय में उपचार हेतु आने वाले मरीजों में से लगभग 80 से 85 फीसदी आयुष्मान लाभार्थी रहे है, यह संख्या निरंतर बढ़ रही है।

इस अवसर पर डॉ. अक्षय श्रीवास्तव अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा बताया गया कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को उत्कृष्ट व नवीनतम चिकित्सकीय सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये नवीन अनुप्रयोग किये जा रहे है। माह मई 2023 तक ओ. पी. डी. में लगभग 170000 मरीजों का उपचार किया गया. जिसमें से आयुष्मान लाभार्थियों की संख्या 100000 से अधिक रही है, इसी प्रकार आई.पी.डी के माध्यम से भर्ती कर उपचार किये गये आयुष्मान लाभार्थियों की संख्या 20000 के लगभग रही है।
कार्यक्रम अवधि में डॉ. पी.के. लकटकिया प्रभारी अधिष्ठाता, डॉ. राहुल मिश्रा संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक, डॉ. अक्षय श्रीवास्तव अधीक्षक, डॉ. व्ही.डी. त्रिपाठी, डॉ. नीरज पटेल, चिकित्सा अधिकारी एवं प्रियंका पंचोली अस्पताल प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *