लूट के बाद व्यापारी की चाकू मारकर हत्या रीवा से तगादा करने के बाद सतना जिले के रामनगर जा रहे थे व्यापारी गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के गोविंदगढ़ तालाब की मेड़ में बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम virat24 रीवा । कपड़ा व्यापारी के साथ लूट के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के जिगना रोड की बताई जाती है। कार सवार कपड़ा दुकान के सेल्समैन की हत्त्या की गई है। लूट की सनसनीखेज वारदात हुई बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने किया है। विरोध करने पर चालक के बगल में बैठे सेल्समैन की चाकू मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद साथी व्यापारियों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी आग की तरह फैली तो पुलिस के हाथ पांव फूल उठे । आनन-फानन में वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और साथ ही व्यापारियों की शिकायत पर हत्या और लूट का मामला दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कपड़ा दुकान के सेल्समैन अपने एक साथी के साथ फोर व्हीलर गाड़ी से मार्केटिंग करने रीवा पहुंचे थे ,जहां अपने रिश्तेदार के घर खाना खाने के बाद सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अरगट के लिए लौट रहे थे।रात्रि करीब 10 बजे जैसे ही कार गोविंदगढ़ तालाब के पश्चिमी मेढ़ पर पहुंची उसी समय दो मोटरसाइकिल सवार बदमाश पहुंचे और चालक को गाड़ी रोकने का इशारा किया । चालक गाड़ी नहीं रोका तो मोटरसाइकिल सवारों ने आवाज लगाते हुए कहा कि एक्सीडेंट कर भाग रहे हो। दुर्घटना की बात सुनते ही कार चालक गाड़ी रोक दी, तभी मोटरसाइकिल सवार बदमाश बहस करने लगे, इसी दौरान दो अन्य मोटरसाइकिल में चार बदमाश पहुंचे और चालक को चाकू लगा कर उसके पास रखा पर्स और मोबाइल छीन लिया । लूट की घटना को देखते हुए कार के आगे बैठे सेल्समैन अरविंद तिवारी निवासी अरगट ने विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू अरबिंद के पैर में लगी जिससे उसकी नश कट गई और खून की धार बह निकली। शोर-शराबा होने के बाद बदमाश भाग निकले, साथियो ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई । 2000 और मोबाइल छीन ले गए बदमाश बताया जाता है कि बदमाश कार चालक से मोबाइल और पर्स छीनकर ले गए जिसमें 2000 रखे हुए थे। बताया जाता है कि कार सवार मार्केटिंग करने जबलपुर से सतना और रीवा आये थे। सायद बदमासो को जानकारी हुई जिसके चलते लूट की वारदात को अंजाम दिया है। यह भी बताया जाता है कि व्यापारी सतना से कारोबार करने के बाद रीवा पहुंचे थे और इसके बाद रामनगर के लिए रवाना हुए इसी दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक को मिली थी वारदात की सूचना घटना की सबसे पहले जानकारी पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह को स्थानीय लोगो ने दिया , जिसके बाद थाना प्रभारी को सूचना दी गई जब तक पुलिस टीम घेराबंदी करती तब तक बदमाश भाग निकले, व्यापारी की मौत की जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए, साथ ही शहर और ग्रामीण के कई थाना प्रभारियों को बुलाया गया जो क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी रखते हैं। घेराबंदी करने में बैकुंठपुर थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा, निरीक्षक सुनील गुप्ता, विश्वविद्यालय थाना प्रभारी शिवपूजन सिंह बिसेन, चोरहटा थाना प्रभारी शिव पूजन मिश्रा को बदमाशों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों के साथ जिम्मेवारी सौंपी गई है। चालक के साथ की लूट विरोध करने पर युवक के पैर में मारा चाकू बताया जाता है कि बदमाशों ने कार चला रहे जबलपुर निवासी अनूप दहिया के साथ मोबाइल और पर्स की लूट की थी, जिसका विरोध करने के लिए बगल की सीट पर बैठे सेल्समैन अरविंद तिवारी कार से उतरने का प्रयास किया तो बदमाश अपने पास रखे धारदार चाकू से हमला कर दिया। चाकू घुटने के नीचे लगा तो खून की धार बह निकली और समय पर खून बंद नहीं हुआ जिसके चलते गाड़ी में ही अचेत हो गया और अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया थाना प्रभारी चोरहटा के रिश्तेदार है मृतक बताया जाता है कि कार सवार अरविंद तिवारी निवासी अरगट चौरहटा थाना प्रभारी शिव पूजन मिश्रा के चाचा ससुर है ,रीवा पहुंचने पर उन्हीं के घर रुके और खाना खाने के बाद अपने ग्रह ग्राम के लिए रवाना हुए थे, जैसे ही गोविंदगढ़ पहुंचे तो लूट का शिकार हो गए । घटना की जानकारी लगते ही रिश्तेदारों के घर मातम छा गया । बताया जाता है कि थाना प्रभारी का परिवार कार सवारों को रात्रि हो जाने के चलते रोकने का प्रयास किया लेकिन अरबिंद तिवारी ने ज्यादा दूर ग्रह ग्राम ना होने का हवाला देते हुए अपने एक साथी और चालक के साथ रवाना हो गए थे और आधे घंटे के अंदर ही मौत की सूचना पहुंची।
वर्जन कार सवार व्यापारियों के साथ लूट करने के बाद चाकू मारी गई है, जिसमें अरविंद तिवारी नाम के युवक की मौत हुई है ,अलग-अलग टीमें बनाकर बदमाशों को पकड़ने के लिए रवाना की गई है शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शिव कुमार वर्मा एडिशनल एसपी | | |