
रीवा: विक्षिप्त महिला से छेड़खानी का किया विरोध तो बजरंग दल कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट, मामला थाने में दर्ज
रीवा: सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत साईं मंदिर के पास विक्षिप्त महिला से कुछ लोगों के द्वारा अश्लील हरकत की जा रही थी। जिसका विरोध रास्ते से गुजर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया तो विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ा कि जैसे ही शिकायत करने वाले थाना पहुंचे तो पीछे से पहुंचे लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। विवाद कि स्थित को देखते हुए पुलिस ने मामला शांत कराया और दोनों पक्षों की शिकायत लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दे कि बीच-बचाव करने पर मारपीट में दिव्यांशु गौतम को चोट लगी है।
पुलिस ने कहा है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर विधिसंवत कार्यवाही की जाएगी।