
रीवा जिले में एक और जिला निर्माण की मांग
अगामी विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान किसे करेंगे संतुष्ट
रीवा के जिले में इन दिनों दो विधानसभा क्षेत्र को जिला बनाने की मांग उठ रही है,जिनमे त्योंथर और मऊगंज सामिल है मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा भी एक वार हो चुकी है। इन दिनों त्योंथर क्षेत्र को जिला का दर्जा दिलाए जाने हेतु लगातार आवाज तेज गति से उठ रही है .
जिसके समर्थन में क्षेत्र के कई राजनीतिक, सामाजिक एवं स्थानीय लोगों का समर्थन मिल रहा है,इसी उद्देश्य के साथ सात दिवसीय संघर्ष पदयात्रा जिला निर्माण मंच त्योंथर के बैनर तले डभौरा नगर परिषद से प्रारंभ की गई है, जो 50 से अत्यधिक ग्रामों से होकर चाकघाट नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत समाप्त की जाएगी .
दरअसल रीवा जिले के 2 विधानसभाओं में जिला निर्माण को लेकर संघर्ष चल रहा है , जिसमें मऊगंज विधानसभा और त्योंथर विधानसभा शामिल .
2018 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा की गई थी परंतु कांग्रेस की सरकार बनने के पश्चात फाइल ठंडे बस्ते में चली गई .
त्योंथर विधानसभा क्षेत्र में भी जिला को लेकर संघर्ष लंबे समय से किया जा रहा है जिनका कहना है कि त्योंथर सभी मापदंडों को पूरा करता है जबकि मऊगंज मापदंडों में पीछे हैं .
चर्चा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 मार्च को मऊगंज में पुनः सभा को संबोधित करने वाले हैं जहां मऊगंज जिला बनाने की बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है .
त्योंथर वासियों का कहना है कि क्षेत्र का 1 इंच जमीन मऊगंज में नहीं दिया जाएगा और त्योंथर पूरे मापदंड में खरा उतरता है इसलिए संघर्ष करते हुए सफलता को प्राप्त करेंगे… मामले में क्षेत्रीय लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से त्योंथर की पुकार सुनने की अपील की है .